आठ लाख का बीमा हड़पने के लिए लिखाई वाहन चोरी

एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई कार को कटवाकर बेचने के बाद बांदा के चार युवकों ने किया खेल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 02:17 AM (IST)
आठ लाख का बीमा हड़पने के लिए लिखाई वाहन चोरी
आठ लाख का बीमा हड़पने के लिए लिखाई वाहन चोरी

जासं, कानपुर : एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई कार को कटवाकर बेचने के बाद बांदा के चार युवकों ने बीमा कंपनी से आठ लाख रुपये की राशि वसूलने के लिए चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। दो माह बाद पुलिस ने राजफाश करते हुए बताया कि मुकदमा लिखाने वाले आकाश ने अपनी स्कॉर्पियो कार बांदा के एक कबाड़ी को बेची थी। इसके बाद दोस्त अमर सिंह की स्कॉर्पियो पर अपनी कार का नंबर डालकर फर्जी तरीके से बीमा कराया था, जिसके चोरी होने की झूठी एफआइआर दर्ज कराकर वह रकम हड़पना चाहता था। पुलिस ने कार मालिक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौथे साथी की तलाश में टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने पुरानी कार के पा‌र्ट्स व बीमा कराने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया, उसे भी बरामद कर लिया है। कलक्टरगंज थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि बांदा के धीरज नगर निवासी ट्रैवल्स एजेंसी संचालक आकाश श्रीवास्तव ने छह मार्च 2021 को स्कॉर्पियो कार चोरी होने की एफआइआर दर्ज कराई थी। आकाश ने बताया था कि वह छह मार्च की सुबह चार बजे कलक्टरगंज एक्सप्रेस रोड स्थित शिव पैलेस होटल पहुंचे थे, जहां से स्कॉर्पियो चोरी हो गई। चौकी प्रभारी प्रद्युम्न कुमार ने छानबीन शुरू की तो घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। हालांकि आकाश ने मथुरा से कानपुर आने के तमाम सुबूत भी दिए थे। इसमें फास्टैग से पैसे कटने और टोल प्लाजा के कैमरे में कार कानपुर की ओर आते दिखी थी। पुलिस ने होटल के पास लगे कैमरे की फुटेज देखी तो पता लगा कि आकाश और उसके दो साथी कार से उतरे थे, लेकिन ड्राइविग सीट पर मौजूद व्यक्ति नहीं उतरा। दस मिनट बाद वह कार लेकर चला गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आकाश और साथियों से पूछताछ की तो बीमा क्लेम के लिए फर्जी मुकदमा लिखाए जाने का राजफाश हुआ। आकाश ने बताया कि वर्ष 2017 में कार खरीदी थी। 2019 में वह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस वक्त बीमा नहीं था। बनवाने में ढाई लाख रुपये खर्च आ रहा था। इसीलिए कार कटवाकर बेच दी और क्लेम हड़पने के लिए खेल रचा। थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने बताया कि आकाश के साथ उसके मोहल्ले का राजेश त्रिपाठी और जालौन निवासी श्रीकुमार भी साजिश में शामिल थे। लिहाजा धोखाधड़ी, जालसाजी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आकाश, अमर सिंह व राजेश को जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी