पीले रंग का स्थायी व नारंगी रंग का अस्थायी होगा वाहन पास

शहर में पास वाले वाहनों की मनमानी रोकने के लिए पुलिस क्यूआर कोड वाले वाहनों के पासी जारी करनेल जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:54 AM (IST)
पीले रंग का स्थायी व नारंगी रंग  का अस्थायी होगा वाहन पास
पीले रंग का स्थायी व नारंगी रंग का अस्थायी होगा वाहन पास

जासं, कानपुर : शहर में पास वाले वाहनों की मनमानी रोकने के लिए पुलिस क्यूआर कोड वाले वाहनों के पास जारी करने जा रही है। अब तक 108 वाहन स्वामियों ने पास के लिए आवेदन किया है। यातायात विभाग की ओर से दो रंग के पास जारी होंगे, जिसमें पीला स्थायी और नारंगी अस्थायी होगा। स्थायी पास की वैधता एक साल की होगी। डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि क्यूआर कोड वाले वाहन पास स्थायी और अस्थायी होंगे। वाहन पास के लिए अब तक 108 लोग आवेदन कर चुके हैं। तीन दिनों में पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अस्थायी पास वाले वाहनों की भी होगी समय की पाबंदी : डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि वाहनों के अस्थायी पास की वैधता जरूरत के आधार पर तय होगी, लेकिन इन वाहनों को भी निर्धारित समय पर ही निकलना होगा। तय समय के बाद अगर वाहन निकलते हुए पकड़ा जाएगा तो कार्रवाई होगी। आनलाइन-आफलाइन भर सकेंगे ई-चालान, कानपुर : यातायात विभाग ने चालान का जुर्माना भरने के लिए आनलाइन-आफलाइन व्यवस्था बनाई गई है। यातायात पुलिस के अधिकारियों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने संयुक्त रूप से लोगों को इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को बड़ा चौराहा पर चलाए गए अभियान में डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीसीपी निखिल पाठक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंशू शुक्ला ने पैदल चलने वालों और वाहन सवारों को यातायात नियमों और उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि नियमों का पालन करने से ही सुगम यातायात की व्यवस्था संभव है। अधिकारियों ने ई-चालान के जुर्माना राशि को जमा करने के लिए आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था का तरीका भी समझाया। नोइंट्री में घुसे वाहनों का चालान, हटवाया अतिक्रमण, कानपुर : कल्याणपुर में जाम की समस्या को देखते शुक्रवार को टीआइ वेस्ट की अगुवाई में व्यापारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस ने कल्याणपुर-पनकी रोड पर अभियान चलाया। टीम ने अतिक्रमण हटवाने के साथ नोइंट्री में घुसे वाहनों के चालान काटे। उप्र युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एडीसीपी ट्रैफिक निखिल पाठक से मिला था। व्यापारियों ने कल्याणपुर-पनकी रोड, पनकी-इंद्रा नगर व कल्याणपुर-बिठूर रोड पर अतिक्रमण और जाम की समस्या से अवगत कराया था। अधिकारियों के निर्देश पर टीआइ वेस्ट विनय सिंह ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ कल्याणपुर-पनकी रोड पर अभियान चलाया। दुकानों के बाहर लगे ठेले हटवा अतिक्रमण साफ कराया। वहीं नोइंट्री में घुसे वाहनों के चालान भी किए गए। यातायात पुलिस की ओर से ठेलिया दुकानदारों को निश्चित स्थान पर ठेला लगाने और पक्के दुकानदारों को दुकानों के बाहर ठेले न लगवाने की चेतावनी दी। रमन द्विवेदी, मनोज कलवानी, टीटू भाटिया, राजेश दुबे, अनिल शर्मा, राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी