GT Road के पास वैन ने मारी टक्कर, फर्मकर्मी की मौत, राहगीरों ने मालिक को पकड़ा चालक कूदकर भागा

किदवई नगर थाना क्षेत्र की जूही लाल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय इरशाद हुसैन निजी फर्म में नौकरी करते थे। सोमवार दोपहर वह चमनगंज निवासी एक रिश्तेदार से मिलने के लिए अपने 16 वर्षीय बेटे अकलीम व 12 वर्षीय भांजे अयान के साथ बाइक से जा रहे थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:41 PM (IST)
GT Road के पास वैन ने मारी टक्कर, फर्मकर्मी की मौत, राहगीरों ने मालिक को पकड़ा चालक कूदकर भागा
पुलिस ने वैन व उसके मालिक को पकड़ लिया

कानपुर, जेएनएन। रायपुरवा थाना क्षेत्र में अनवरगंज स्टेशन के पास जीटी रोड पर तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार फर्मकर्मी, उनके बेटे व भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में फर्म कर्मी की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हेंं हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वैन व उसके मालिक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया।

किदवई नगर थाना क्षेत्र की जूही लाल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय इरशाद हुसैन निजी फर्म में नौकरी करते थे। सोमवार दोपहर वह चमनगंज निवासी एक रिश्तेदार से मिलने के लिए अपने 16 वर्षीय बेटे अकलीम व 12 वर्षीय भांजे अयान के साथ बाइक से जा रहे थे। रायपुरवा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर अनवरगंज स्टेशन के पास जैसे ही उन्होंने रायपुरवा की ओर जाने के लिए बाइक मोड़ी। तभी जरीब चौकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में इरशाद व दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय इरशाद की मौत हो गई। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि राहगीरों ने वैन व उसमें बैठे मालिक बिल्हौर निवासी आदर्श कुमार को पकड़ लिया था, लेकिन चालक जितेंद्र फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी