कोविन एप और रिकार्ड के मिलान पर ही लगेंगे टीके,गुरुवार से पंजीकृत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पास आने लगेंगे एसएमएस

कानपुरजेएनएन वैसे तो टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होना है लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन लगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:50 PM (IST)
कोविन एप और रिकार्ड के मिलान पर ही लगेंगे टीके,गुरुवार से पंजीकृत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पास आने लगेंगे एसएमएस
कोविन एप और रिकार्ड के मिलान पर ही लगेंगे टीके,गुरुवार से पंजीकृत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पास आने लगेंगे एसएमएस

कानपुर,जेएनएन : वैसे तो टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होना है लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को पूरे दिन विभाग के अधिकारी इसे लेकर होमवर्क करते रहे।

कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाने से पहले कोविन एप और स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड से टीका लगवाने वालों का मिलान किया जाएगा। सब कुछ सही मिलने पर ही टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने रिकार्ड अपडेट कर दिए हैं। गुरुवार से पंजीकृत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पास एसएमएस भेजना शुरू हो जाएगा। एडिशनल सीएमओ डॉ. एके कनौजिया ने बताया कि कोविन एप में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का पंजीयन कराया गया है। उनकी सारी डिटेल एप में अपलोड है। टीकाकरण से पहले एप और स्वास्थ्य विभाग का मिलान किया जाएगा। अगर दोनों का मिलान नहीं होता है तो वैक्सीनेशन रोक दिया जाएगा। हालांकि यह स्थिति न के बराबर रहेगी। फिर भी एहतियात बरती जा रही है। सोमवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन

कोविशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण शनिवार से शुरू हो रहा है, लेकिन यह सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को ही जारी रहेगी। 16 जनवरी के बाद से लगने वाले वैक्सीन के लिए फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने 64 केंद्रों पर टीकाकरण की मंजूरी दी है। यहां 100 टेबलों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले के लिए 100 टीमें बनाई गई हैं। शहर के कोल्ड चेन रुम में रखवाए

शहर को मिलने वाले वैक्सीन के वॉयल को बुधवार की रात को ही सीएमओ कार्यालय में बने जिला कोल्ड चेन रूम में रखवा दिया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनसे 24 घंटे मॉनीटरिग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी