वैक्सीनेशन आज, फ्रंटलाइन वर्कर किसी सेंटर पर लगवा सकेंगे वैक्सीन

जिले में गुरुवार को फ्रंटलाइन वर्करों का कोरोना वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 02:25 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 02:25 AM (IST)
वैक्सीनेशन आज, फ्रंटलाइन वर्कर किसी सेंटर पर लगवा सकेंगे वैक्सीन
वैक्सीनेशन आज, फ्रंटलाइन वर्कर किसी सेंटर पर लगवा सकेंगे वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिले में गुरुवार को फ्रंटलाइन वर्कर का कोरोना वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस बार फ्रंटलाइन वर्कर किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। बस उनका पोर्टल पर नाम होना चाहिए। पहचान पत्र दिखाने के बाद औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। गुरुवार को 8684 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई है। फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने के लिए 36 सेंटर (साइट) पर 66 बूथ (सेशन) बनाए गए हैं। सर्वाधिक छह-छह बूथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल एवं मोतीझील स्थित नगर निगम परिसर में बनाए गए हैं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि इस बार अधिक से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन का प्रयास होगा। इस बार 120 की जगह अधिकतम 150 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी विभागों के नोडल से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

यहां बने हैं वैक्सीनेशन सेंटर

शहरी क्षेत्र : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल, नगर निगम मोतीझील, पीएसी कमांडेंट हॉस्पिटल, पुलिस लाइन अस्पताल, उर्सला, कांशीराम अस्पताल, डफरिन, बीएन भल्ला हॉस्पिटल, जागेश्वर अस्पताल, अर्बन पीएचसी ग्वालटोली, नवाबगंज, किदवई नगर, कैंट, हुंमायुबाग, गुजैनी, बैरी कल्याणपुर, केपीएम, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रावतपुर एवं लोको हॉस्पिटल। ग्रामीण क्षेत्र : सीएचसी घाटमपुर, बिधून, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, पतारा एवं भीतरगांव, पीएचसी कल्याणपुर, बिठूर, पनकी, सचेंडी, नर्वल, हाथीपुर एवं सरसौल।

एक नजर

21,600 फ्रंटलाइन वर्कर

5037 फ्रंटलाइन वर्कर को अब तक लगी वैक्सीन

16,563 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीनेशन नहीं हुआ

8,684 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य -------------- एनएमसी का निरीक्षण, सर्जरी व पैथालॉजी विभाग में बढ़नी हैं पीजी सीटें

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जरी और पैथालॉजी विभाग में स्नातकोत्तर (पीजी) सीटें बढ़ाने के लिए बुधवार सुबह नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के दो इंस्पेक्टर मेडिकल कॉलेज आए। दोनों ने अलग-अलग जाकर व्यवस्था देखीं। सर्जरी विभाग में सुविधाएं, संसाधन, मरीजों की संख्या एवं फैकल्टी का आंकलन किया। पैथालॉजी विभाग की लैब, फैकल्टी एवं जांच के बारे में जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज में सुबह केरल के मेडिकल कॉलेज से जनरल सर्जरी विभाग के प्रो. एसश्री कुमार आए और तामिलनाडु के चिगलपट्टू मेडिकल कॉलेज के पैथालॉजी विभाग के प्रो. यश रवि आए। इस दौरान प्रो. एसश्री कुमार ने सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, वार्ड, सुविधाएं एवं फैकल्टी का आकलन किया। वहीं, प्रो. यश रवि ने पैथालॉजी विभाग का आकलन किया। प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने बताया कि जनरल सर्जरी विभाग में छह और पैथालॉजी में दो सीटें बढ़नी हैं। फैकल्टी की उपलब्धता के हिसाब से सीटें बढ़नी तय हैं।

chat bot
आपका साथी