घनी आबादी वाले इलाकों में लगाए जाएं वैक्सीनेशन कैंप

जिन इलाकों में मुस्लिमों की आबादी अधिक है वहां वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 02:23 AM (IST)
घनी आबादी वाले इलाकों में लगाए जाएं वैक्सीनेशन कैंप
घनी आबादी वाले इलाकों में लगाए जाएं वैक्सीनेशन कैंप

जेएनएन, कानपुर : जिन इलाकों में मुस्लिमों की आबादी अधिक है, वहां वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की गई है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए मुस्लिम संगठन जागरूकता लाने की कोशिश भी कर रहे हैं। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हलीम मुस्लिम कालेज, जीआइसी, सर सय्यद कालेज जाजमऊ, बाबूपुरवा आदि क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के कैंप लगाए जाएं। वहीं रजा इस्लामिक मिशन के महामंत्री मौलाना तहसीन रजा कादरी ने कहा कि बेकनगंज, चमनगंज आदि में कैंप लगने से मुस्लिमों में कोरोना वैक्सीन लगवाने का फीसद बढ़ेगा। घर-घर वैक्सीनेशन के लिए बुलाने जाएंगे भाजपा पदाधिकारी, कानपुर : भारतीय जनता पार्टी मेरा बूथ वैक्सीनेशन युक्त अभियान 23 जून से शुरू कर रही है। यह अभियान 23 से 25 जून तक चलेगा। इसके लिए मंगलवार को विधानसभावार जिम्मेदारी दी गईं। इस अभियान में भाजपा पदाधिकारी लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए घरों से बुलाने पहुंचेंगे। दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या ने महाराजपुर में प्रबोध मिश्रा, छावनी में राम बहादुर यादव, किदवई नगर में संजय कटियार को प्रभारी बनाया है। इसके साथ मंडल प्रभारियों, अध्यक्षों की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। (वि.) आठ हजार से अधिक युवाओं को लगी वैक्सीन, कानपुर : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं (18-44 वर्ष) में उत्साह बना हुआ है। मंगलवार को आठ हजार से अधिक युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) पर 8,423 युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। इसी तरह 45 की उम्र पार 15709 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. जीके मिश्रा ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 33,230 था, जिसमें से 24,132 को वैक्सीन लगाई गई। युवाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य 10,790 था, जिसमें से 8,423 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उनका वैक्सीनेशन 78.1 फीसद रहा। वहीं, 45 की उम्र पार 22440 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से पहली डोज 15,162 व्यक्तियों को लगाई गई, जबकि दूसरी डोज 547 को लगी। उनका वैक्सीनेशन 70 फीसद रहा।

chat bot
आपका साथी