डेल्टा प्लस वैरिएंट के खौफ से वैक्सीनेशन में तेजी

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने देश में दस्तक दे दी है। इसके डर से वैक्सीनेशन बढ़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 02:20 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 02:20 AM (IST)
डेल्टा प्लस वैरिएंट के खौफ से वैक्सीनेशन में तेजी
डेल्टा प्लस वैरिएंट के खौफ से वैक्सीनेशन में तेजी

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने देश में दस्तक दे दी है। वायरस का बदला रूप पहले के मुकाबले 50 गुना घातक है। इसके केस महाराष्ट्र, तामिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक एवं आंध्रप्रदेश में सामने आए हैं। वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के खौफ से कोरोना वैक्सीनेशन में विगत एक सप्ताह से तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने जहां लक्ष्य बढ़ाया है, वहीं आमजन भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। पहले वैक्सीन लगवाने में जहां युवा (18-44 वर्ष) आगे रह रहे थे। बुधवार को इसका उलट हो गया, 45 की उम्र पार व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन में उन्हें पछाड़ दिया। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डा. जीके मिश्रा का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन में कानपुर नगर जिला टाप 10 में जगह बनाए हुए है। पहले शहरी क्षेत्र में ही वैक्सीनेशन पर अधिक फोकस था। जिले का वैक्सीनेशन औसतन 65 फीसद से ऊपर चल रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्र में फोकस बढ़ाया गया है, एक जुलाई के बाद से वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ेगा।

तीन ग्रामीण अंचल में वैक्सीनेशन

डा. मिश्रा ने कहा कि तीन ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेगा वैक्सीनेशन अभियान 21 जून से शुरू हुआ है। चार से ग्रामीण अंचल में वैक्सीनेशन की कवायद शुरू होने से तेजी दिखने लगी है। गांव-गांव जाकर टीमें उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं।

दिनांक - लक्ष्य - वैक्सीनेशन - प्रतिशत

24 जून -

23 जून - 37,060 - 24,230 - 65.38 फीसद

22 जून - 33,230 - 24,132 - 72.62 फीसद

21 जून - 23,850 - 15,209 - 63.76 फीसद

19 जून - 28,480 - 21,433 - 75.25 फीसद

18 जून - 28,380 -19,506 - 68.73 फीसद

17 जून - 27,290 - 20,483 -75.05 फीसद

chat bot
आपका साथी