उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के सभापति हनुमान मिश्रा का निधन, कानपुर स्थित आवास पर लगा करीबियों का जमावड़ा

पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के भतीजे हनुमान मिश्रा अभी नौ दिसंबर को ही उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति का चुनाव जीते थे। भाजपा ने उन्हें इस पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही घर पर करीबी लोगों का जमावड़ा लगने लगा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:19 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:19 AM (IST)
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के सभापति हनुमान मिश्रा का निधन, कानपुर स्थित आवास पर लगा करीबियों का जमावड़ा
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान स्वरूप मिश्रा की फाइल फोटो।

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति के सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती थे। पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के भतीजे हनुमान मिश्रा अभी नौ दिसंबर को ही उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति का चुनाव जीते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। हनुमान मिश्रा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी। इसके बाद से ही वे भाजपा संगठन के साथ जुड़ गए थे। 55 वर्षीय हनुमान मिश्रा का आवास आचार्य नगर में है। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पर करीबी लोगों का जमावड़ा लगने लगा, लेकिन अभी तक उनका शव लखनऊ से कानपुर नहीं आया है। 

 << विस्तृत खबर पढ़ने के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें। 

chat bot
आपका साथी