ग्वालटोली व जागेश्वर सेंटर पर हंगामा, देर से पहुंची वैक्सीन

जेएनएन कानपुर कोरोना वैक्सीन की कमी और अव्यवस्था से वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:13 AM (IST)
ग्वालटोली व जागेश्वर सेंटर पर हंगामा, देर से पहुंची वैक्सीन
ग्वालटोली व जागेश्वर सेंटर पर हंगामा, देर से पहुंची वैक्सीन

जेएनएन, कानपुर : कोरोना वैक्सीन की कमी और अव्यवस्था से वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। मुंह देखकर वैक्सीन लगाने से भी कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों (सीवीसी) पर हंगामा हो रहा है। कई सेंटर पर वैक्सीन कम पड़ने से ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भी वैक्सीन नहीं लगने से टकराव की नौबत आ रही है। शनिवार को ग्वालटोली मेटरनिटी में जमकर हंगामा हुआ, इसी तरह गोविद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल में भी घंटों इंतजार के बाद वैक्सीन न लगने पर लोग भड़क गए।

जिले में शनिवार को 80 सीवीसी पर 45 की उम्र पार व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जानी थी। कई सीवीसी में वैक्सीन की 120 डोज तो कई सेंटर पर वैक्सीन की 130 डोज लगाई जानी थी। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग ऑनलाइन पंजीकरण कराकर पहुंचे थे। कुछ व्यक्ति ऑनसाइट पंजीकरण के जरिए वैक्सीनेशन कराने आए थे। अत्यधिक भीड़ होने पर अराजक स्थिति हो गई। ग्वालटोली के मेटरनिटी विग में पहली डोज वालों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जबकि दूसरी डोज लगवाने आए लोग मुंह देखते रहे। वहां के जिम्मेदार आने परिजनों को बुला-बुलाकर वैक्सीन लगवा रहे थे। ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद भी सुबह से नंबर नहीं आया। जब वैक्सीन खत्म होने की बात बताई गई तो भड़क गए। हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ने पर अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनकी अनुमति पर वहां बने कोल्ड चेन से 50 डोज मंगवाकर वैक्सीन लगवाई गई। इसी तरह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सेंटर पर दोपहर एक बजे ही वैक्सीन खत्म हो गई। ऐसे में वैक्सीन लगवाने आए लोग मायूस होकर लौट गए। जागेश्वर अस्पताल स्थित सीवीसी में भी वैक्सीनेशन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वहां भी समय से पहले ही वैक्सीन खत्म हो गई। दूसरी डोज लगवाने आए लोग मुंह देखते रह गए। इस वजह से हंगामा हुआ। पार्षद नवीन पंडित का आरोप है कि वैक्सीन कम भेजे जाने से अव्यवस्था हो रही है। आज 12 घंटे बंद रहेगा लखनऊ-इटावा राजमार्ग, बिल्हौर : कस्बे की ककवन रोड क्रासिग पर रेलवे शनिवार व रविवार की रात दस बजे से सुबह दस बजे तक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसके चलते 12 घंटे क्रासिग बंद रहने से लखनऊ-इटावा राजमार्ग पर आवागमन बंद रहेगा। सीनियर सेक्सन इंजीनियर कानपुर अनवरगंज की ओर से एसडीएम को भेजे गए पत्र में 15 और 16 तथा 16 व 17 की रात दस बजे से सुबह दस बजे तक ककवन रोड क्रासिग 64-बी पर सड़क की मरम्मत समेत अन्य कार्य होने से क्रासिग बंद रहने की जानकारी देकर यातायात डायवर्जन के लिए कहा गया है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि जीटी रोड पर बैरीकेडिग लगाकर छोटे वाहनों को बीवीपुर व बरौली क्रासिग से जबकि बड़े वाहनों को मकनपुर-विषधन मार्ग से रसूलाबाद की ओर भेजने की व्यवस्था की गई है। फाल्ट-शटडाउन से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान,कानपुर : फाल्ट व शटडाउन से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोगों ने केस्को की हेल्पलाइन व संबंधित डिवीजन में शिकायत भी दर्ज कराई इसके बावजूद घंटों फाल्ट नहीं बन सके। फाल्ट होने से गांधीग्राम में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। नमक फैक्ट्री सबस्टेशन से जुड़े हितकारी नगर आदि इलाकों में मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति बंद की गई। शटडाउन लिए जाने से किदवई नगर डी ब्लाक , चालीस दुकान आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। प्रभात पांडेय ने बताया कि बिजली सुबह छह बजे से गुल रही। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई फाल्ट बनाने नहीं आया। रामादेवी कालोनी के सचिव ने बताया कि पिछले दो दिनों से बिजली न आने की शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फाल्ट होने से श्याम नगर की आपूर्ति शाम 5.30 बजे से बाधित हो गई। पटरी दुकानदारों को मिलेगा एक हजार रुपये मासिक, कानपुर : कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार पंजीकृत पटरी दुकानदारों को एक हजार रुपये मासिक भत्ता देगी। वर्तमान में 30 हजार से ज्यादा पटरी दुकानदार पंजीकृत है। पिछले साल कोरोना काल में दो माह एक हजार रुपये मासिक भत्ता दिया गया था। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि लगभग 30 हजार पंजीकृत मजदूर है। अभी शासनादेश नहीं आया है। पिछले साल फार्म भरवाकर खाते में एक हजार रुपये भेजे गए थे।

chat bot
आपका साथी