राज्यपाल देख सकती हैं केंद्रीय विवि का प्लान

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को एचबीटीयू में कई मामलों की समीक्षा करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:23 AM (IST)
राज्यपाल देख सकती हैं केंद्रीय विवि का प्लान
राज्यपाल देख सकती हैं केंद्रीय विवि का प्लान

जागरण संवाददाता, कानपुर : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को एचबीटीयू में शिक्षा, प्रोजेक्ट, फाइनेंस समेत अन्य मामलों की समीक्षा करेंगी। वह परिसर में बनने वाले भवन, परिसंपत्ति समेत 55 प्रपत्रों की आख्या पर सवाल जवाब कर सकती हैं। समीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। उनके सामने विवि प्रशासन की ओर से केंद्रीय विवि बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का भी प्रस्तुतिकरण किया जा सकता है। कुलपति प्रो. शमशेर स्वयं राष्ट्रपति को प्रस्ताव देकर आ चुके हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने से शिक्षा व्यवस्था, शोध कार्य और बेहतर हो सकेंगे। एचबीटीयू का शताब्दी वर्ष समारोह चल रहा है। इसमें राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल उसकी तैयारियों का जायजा ले सकती हैं।

------------------

देर रात तक चलती रहीं तैयारियां

राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर एचबीटीयू में सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। परिसर की साफ सफाई की गई। परिसर में टहलने वाले बेसहारा जानवरों को बाहर किया गया। कुलपति प्रो. शमशेर, कुलसचिव प्रो. नीरज सिंह स्वयं देर रात तक व्यवस्थाएं देखते रहे।

------------------

सीएसए में हुई साफ सफाई

राज्यपाल के आने का पता चलने पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में भी साफ सफाई हुई। सुरक्षा अधिकारी डा. अजय सिंह ने सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। हेलीपैड पर उग आई घास की कटाई हुई। राज्यपाल सीएसए के अधिकारियों संग समीक्षा कर सकती हैं। ------------------

राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 8.30 बजे: राजभवन से कार से रवाना होंगी और 10 बजे एचबीटीयू पहुंचेंगी।

सुबह 10 बजे : एचबीटीयू में समीक्षा बैठक करेंगी और 12.15 बजे सीएसजेएमयू जाएंगी।

12.30 बजे: सीएसजेएमयू पहुंचेंगी और वहां 1.30 बजे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

1.30 बजे : तीन बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

03 बजे: सीएसजमयू में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगी।

06 बजे से : शाम 07 बजे तक उद्यमियों के साथ बैठक करेंगी।

07.05 बजे: सर्किट हाउस को रवाना होंगी और 7.30 बजे पहुंचेंगी।

29 जुलाई का राज्यपाल का कार्यक्रम

सुबह: 9 बजे : सीएसए पहुंचेंगी और वहां 10.30 बजे तक रहेंगी।

सुबह 10.30 बजे : औरैया के लिए रवाना हो जाएंगी।

-----------

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दोपहर 12.05 बजे : लखनऊ से रवाना होंगे और 12.25 बजे सीएसजेएमयू पहुंचेंगे।

12.30 बजे : सीएसजेएमयू स्थित आडिटोरियम में आयोजित किट वितरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।

1.35 बजे : आडिटोरियम से हेलीपैड पहुंचेंगे और 1.40 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। सीएसजेएमयू में हुई रिहर्सल, व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे अधिकारी, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) में बुधवार को होने वाली सामग्री वितरण व सम्मान समारोह को लेकर दिनभर रिहर्सल चलती रही। रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर उसका अभ्यास किया। वहीं कुलपति ने डीन, प्रोफेसर व कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दिए।

विवि में जहां एक ओर प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत सभागार की सजावट चलती रही तो दूसरी ओर दिनभर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 75 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक सामग्री वितरित करेंगे। उन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने वाले सात शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन संस्थानों में एक्सिस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआइटी, कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, महाराणा प्रताप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी व कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने को आवश्यक सामग्री के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी