स्मृति शेष: UPCA निदेशक एसके अग्रवाल का कानपुर में हुआ निधन, BCCI उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने जताया दुख

UPCA Director SK Agarwal Passes Away बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले मेरे लिए व्यक्तिगत और यूपीसीए की अपूर्णीय क्षति। संघ के लिए यह तीसरा बड़ा झटका यूपीसीए कार्यालय में हुई शोकसभा। दोपहर में भैरोंघाट पर उनके पुत्र मुखाग्नि दी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:10 PM (IST)
स्मृति शेष: UPCA निदेशक एसके अग्रवाल का कानपुर में हुआ निधन, BCCI उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने जताया दुख
यूपीसीए निदेशक एसके अग्रवाल की फाइल फोटो।

कानपुर, जेएनएन। UPCA Director SK Agarwal Passes Away उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक एसके अग्रवाल का शनिवार तड़के लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 82 वर्षीय निदेशक लंबे समय से अस्थमा का इलाज करा रहे थे। वर्ष 2014 से उप्र क्रिकेट एसोसिएशन में निदेशक रहे एसके अग्रवाल के निधन पर बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शोक व्यक्त किया। उन्होंने एसोसिएशन को भेजे अपने शोक संदेश में कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह एक बेहद संवेदनशील, कर्मठ, समय के पाबंद एवं निष्ठावान व्यक्ति थे।

 यूपीसीए के लिए पिछले आठ माह में तीसरा बड़ा झटका है। कमला क्लब स्थित यूपीसीए के कार्यालय में दोपहर को निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता की अध्यक्षा में शोक सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने स्वर्गीय एसके अग्रवाल द्वारा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्य के बारे में बताया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की। दोपहर में भैरोंघाट पर उनके पुत्र मुखाग्नि दी। एसके अग्रवाल अपने पीछे दो बेटियां एवं एक बेटे सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। शोक सभा में संघ  के कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, निदेशक रियासत अली, सीओओ दीपक शर्मा, अनिल कमथान, विनीत गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राजीव प्रधान, धर्मेंद्र त्रिपाठी, केके अवस्थी, रवि शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, वंदना वाजपेयी उपस्थित रहीं।

इन्होंने जताया शोक  यूपीसीए परिवार के लिए यह दुखद क्षण है। एसके अग्रवाल जैसे प्रभावी व्यक्ति का साथ छोड़कर जाना दुख की बात है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। - प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष यूपीसीए। यूपीसीए ने अपने परिवार का एक अभिभावक खो दिया है। उनके द्वारा एसोसिएशन में किए गए कार्य हमेशा याद रहेंगे। एसोसिएशन उनको बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेगी। -  युद्धवीर सिंह, सचिव यूपीसीए।

chat bot
आपका साथी