महात्मा गांधी और राखी सावंत पर बयान से मचा घमासान, यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट करके दी सफाई

उन्नाव के बांगरमऊ में आयोजित भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में यूपी विधानसभा अध्यक्ष का महात्मा गांधी और राखी सावंत पर दिया बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा है कि भाषण को अन्यथा अर्थों के संकेत न दिए जाएं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:34 PM (IST)
महात्मा गांधी और राखी सावंत पर बयान से मचा घमासान, यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट करके दी सफाई
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने उन्नाव में दिये बयान का सही अर्थ समझाया।

उन्नाव, जेएनएन। भाजपा के प्रमुद्ध वर्ग सम्मेलन में महात्मा गांधी और राखी सावंत को लेकर दिये बयान पर इंटरनेट मीडिया पर घमासान मचने पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके अपने बयान का सही अर्थ समझाते हुए स्पष्ट किया है और कहा अन्यथा अर्थों में बयान प्रसारित किया गया है।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा बीते शनिवार को उन्नाव के बांगरमऊ में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में दिया गया एक बयान इंटरनेट मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है और खास सुर्खियों में आ गया है। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था की कई पार्टियों के लोग अब मंदिरवादी बनकर मंदिर निर्माण की बात जनता के बीच जाकर कर रहे हैं। हालांकि इसके पीछे उनका वोट बैंक का मकसद जनता भी बखूबी समझ रही है। वहीं सम्मेलन में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि कपड़े उतारने से कोई महान बनता तो राखी सावंत भी बन जाती। विधानसभा अध्यक्ष के इस बयान को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर अलग अर्थों में वायरल कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी सफाई ट्विटर पर दी है।

ट्विटर पर दी सफाई

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है, जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था। मैंने इसी बिंदु पर बात आगे बढ़ाते हुए कहा था कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता, महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे, देश ने उन्हें बापू कहा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधीजी हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी