राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए उप्र टीम चयनित, उत्तराखंड व कटक में चलने वाली प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

उत्तराखंड तथा कटक में मार्च में होने वाली राष्ट्रीय तीरअंदाजी प्रतियोगिता के लिये उत्तर प्रदेश की टीम का चयन कर दिया गया। चयन के लिये बुधवार को सरसैया घाट स्थित गोकुलधाम धर्मशाला में उप्र तलवारबाजी संघ द्वारा विभिन्न वर्ग के चयन ट्रायल लिए गए।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:17 PM (IST)
राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए उप्र टीम चयनित, उत्तराखंड व कटक में चलने वाली प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
ट्रायल के बाद राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए उप्र की टीम चयनित।

कानपुर, जेएनएन। उत्तराखंड के रुद्रपुर व कटक में होने वाली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए उप्र की सब जूनियर, जूनियर व सीनियर टीमों का चयन किया गया। सेवर, फोइल व ईपी वर्ग में हुए चयन ट्रायल में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने टीम में चयन के लिए जोर-अजमाइश की। चयनित उप्र की टीम 19 से 21 मार्च तक राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

बुधवार को सरसैया घाट स्थित गोकुलधाम धर्मशाला में उप्र तलवारबाजी संघ द्वारा विभिन्न वर्ग के चयन ट्रायल लिए गए। ट्रायल में मथुरा, आगरा, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, फिरोजाबाद, जालौन, गोरखपुर सहित दस जिलों के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयन समिति में संजय प्रधान, दिनेश दीक्षित, अंकित कुमार रावत, राजकुमार, भाग्यश्री ने खिलाड़ियों के बीच मुकाबले कराकर संतुलित टीम का चयन किया। कानपुर तलवारबाजी एसोसिएशन के सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि ट्रायल में सफल खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

जूनियर वर्ग में

सेवर में गोविंद, मौली, अमरदीप, सुजीत, वैष्णवी व शिवानी, फोइल में अश्वनी, प्रांजल, ऋषभ, कुशाग्र, इकरा, अनन्या, प्रियंका व अॢचता, ईपी वर्ग में राजकुमार, रुस्तम, प्रभाकर, हर्षित, अनन्या, तारुषी, लक्की व कशिश।

सीनियर वर्ग में

सेवर से विपिन, विजय, अक्षय, अनिल, आस्था, प्रांची, रंजू व मनीषा, ईपी वर्ग में अजीत, आशीष, जीतू, दीपक, अलका, लवली, वैष्णवी, विनिता तथा फोइल वर्ग में राहुल, अभिषेक, मोहित, गौरव, अंजू, अंशिका, तनीषा व अनामिका चयनित हुई। 

chat bot
आपका साथी