राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए यूपी टीम चयनित

19 से 21 मार्च तक उत्तराखंड व कटक में आयोजित होगी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम चयनित कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:52 AM (IST)
राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए यूपी टीम चयनित
राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए यूपी टीम चयनित

- 19 से 21 मार्च तक उत्तराखंड व कटक में आयोजित होगी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी फोइल, ईपी व सेवर वर्ग में हुए चयनित जागरण संवाददाता, कानपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर व ओडिशा के कटक में 19 से 21 मार्च के बीच होने वाली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए यूपी की सब जूनियर, जूनियर व सीनियर टीम का चयन कर लिया गया है। यह जानकारी उप्र तलवारबाजी संघ के सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि सरसैया घाट स्थित गोकुलधाम धर्मशाला में आयोजित ट्रायल में मथुरा, आगरा, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, फिरोजाबाद, जालौन, गोरखपुर सहित दस जिलों के तकरीबन 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयन समिति में संजय प्रधान, दिनेश दीक्षित, अंकित कुमार रावत, राजकुमार, भाग्यश्री रहे।

इनका हुआ चयन

सब जूनियर वर्ग में ::

सेवर में ओम, निखिल, प्रफुल्ल, बंसल, ख्याति, अंजली, आशू, आंचल फोइल वर्ग में सूरज, रौनक, हर्ष, कपिल, मीठी, रवि, सारिका, ईपी वर्ग में आदित्य, वंश, प्रिस, पीयूष, रुताशी, अनुश्री व स्वर्णिमा।

जूनियर वर्ग में ::

सेवर में गोविद, मौली, अमरदीप, सुजीत, वैष्णवी व शिवानी, फोइल में अश्वनी, प्रांजल, ऋषभ, कुशाग्र, इकरा, अनन्या, प्रियंका व अर्चिता, ईपी वर्ग में राजकुमार, रुस्तम, प्रभाकर, हर्षित, अनन्या, तारुषी, लकी व कशिश।

सीनियर वर्ग में ::

सेवर से विपिन, विजय, अक्षय, अनिल, आस्था, प्राची, रंजू व मनीषा, ईपी वर्ग में अजीत, आशीष, जीतू, दीपक, अलका, लवली, वैष्णवी, विनीता तथा फोइल वर्ग में राहुल, अभिषेक, मोहित, गौरव, अंजू, अंशिका, तनीषा व अनामिका चयनित हुई।

--------------------

पांच तक जमा कर सकेंगे परीक्षा शुल्क

कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के विषम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं अगले माह से शुरु होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले पांच मार्च तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। इनमें एलएलबी, बीए एलएलबी, बीएससी कृषि व एमएससी कृषि के छात्रों को शामिल नहीं किया गया है। इन कोर्स को छोड़कर अन्य कोर्सों के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी