कानपुर में चालक-परिचालक बसों में लगाएंगे झाड़ू, यात्रियों को देंगे स्वच्छ भारत का संदेश

परिवहन अधिकारियों ने चालकों व परिचालकों से कहा कि वे यात्रियों को भी बस अड्डे व बसों में गंदगी न फैलाने की अपील करें। विकास नगर स्थित ट्रेनिंग स्कूल एंड रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने झाड़ू दान ग्रुप की स्थापना की है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 04:56 PM (IST)
कानपुर में चालक-परिचालक बसों में लगाएंगे झाड़ू, यात्रियों को देंगे स्वच्छ भारत का संदेश
बसों में स्वच्छ भारत अभियान की खबर के सभी संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। बसों को साफ रखने के लिए चालक व परिचालक स्वयं झाड़ू लगाएंगे। वे यात्रियों को स्वच्छ भारत का संदेश देंगे। झकरकटी बस अड्डे पर झाड़ू दान ग्रुप की पहल पर चालकों व परिचालकों को झाड़ू बांटने का अभियान शुरू किया गया है। झाडू़ देने के साथ ही उनको स्वच्छता के लाभ भी बताए जा रहे हैं।  परिवहन अधिकारियों ने चालकों व परिचालकों से कहा कि वे यात्रियों को भी बस अड्डे व बसों में गंदगी न फैलाने की अपील करें। परिवहन निगम की बसों व बस अड्डों को स्वच्छ रखने के लिए विकास नगर स्थित ट्रेनिंग स्कूल एंड रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने झाड़ू दान ग्रुप की स्थापना की है। यह ग्रुप प्रदेश भर में चालकों व परिचालकों को निश्शुल्क झाड़ू दान करता है। ग्रुप में परिवहन अधिकारियों के साथ कई जनप्रतिनिधि भी जुड़े हुए है। अब तक विभिन्न डिपो व बस स्टेशनों पर 50 हजार झाड़ू बांटी जा चुकी है। प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने झकरकटी बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश सिंह के साथ चालकों व परिचालकों को निश्शुल्क झाड़ू उपलब्ध कराने के कार्य शुरु किया है।  चालको व परिचालकों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। । एसपी सिंह ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे पर 97 डिपो की लगभग 1200 बसें आती है। सभी को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि दानदाताओं की ओर से दान की गई झाड़ू वरिष्ठ केंद्र प्रभारी कक्ष में उपलब्ध रहेंगी। बसों की सफाई के लिए इनको निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी