कन्नौज में तैनात दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत से पहले सास के साथ की थी बात

UP Police Sub Inspector Suicide बाराबंकी जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के अमोली कला गांव निवासी सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ राहुल अपने पिता कृष्ण कुमार शुक्ला की जगह पर तीन जून 2018 में पुलिस सेवा उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:25 PM (IST)
कन्नौज में तैनात दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत से पहले सास के साथ की थी बात
कन्नौज में खुद को शूट कर आत्महत्या करने वाले दारोगा सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ राहुल।

कन्नौज, जेएनएन। UP Police Sub Inspector Suicide जिले में बुधवार शाम को दारोगा द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के बारे में जिसने भी सुना वह आश्चर्यचकित रह गया। दरअसल, सास से मोबाइल फोन पर बात करते-करते दारोगा ने चौकी परिसर में ही सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली इतने करीब चलाई गई फायर होते ही सेकंडों में गोली उनके सिर के आर-पार निकल गई। हालांकि दारोगा के खुदकुशी करने के बाद उनके भाई ने तहरीर दी है। 

ये है पूरा मामला: बाराबंकी जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के अमोली कला गांव निवासी सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ राहुल अपने पिता कृष्ण कुमार शुक्ला की जगह पर तीन जून 2018 में पुलिस सेवा उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे। सात माह पूर्व इनकी तैनाती ठठिया थाना की चौकी सुरसी में हुई थी। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे चौकी पर ही मोबाइल से अपनी सास से बात कर रहे थे। मोबाइल पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर पर चौकी में ही गोली मार ली। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद उनके बड़े भाई सतीश ने घटना को देखा और जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। सीओ दीपक दुबे उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी के भाई ने ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को तहरीर दी है। आरोप लगाया कि सास से मोबाइल पर कहासुनी होने के दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली।

इनका ये है कहना: थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी