कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नर्स से अभद्रता पर दारोगा की पिटाई, हंगामे के बाद पीठ पर लादकर ले गया साथी

कर्मियों ने बताया कि शनिवार शाम 3.45 बजे इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के निवासी दारोगा को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया। कार से आए दारोगा के साथ दो युवक भी थे। तीन घंटे इलाज के बाद वह इमरजेंसी से निकल गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:58 PM (IST)
कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नर्स से अभद्रता पर दारोगा की पिटाई, हंगामे के बाद पीठ पर लादकर ले गया साथी
नशे की हालत में दारोगा को पीठ पर लादकर ले जाता साथी।

कन्नौज, जेएनएन। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में इलाज कराने गए दारोगा ने शराब के नशे में नर्स से अभद्रता की और अपशब्द कहे। विरोध करने पर भी जब वह नहीं माना तो कर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी वर्दी भी फट गई। मेडिकल स्टाफ का दावा है कि समझाने के बाद भी उसने हद पार कर दी और मारपीट की। मामला बढऩे पर उसके साथ आए युवकों ने बीच-बचाव कराया और उसे कंधे पर लादकर कार तक ले गए। वह इस कदर नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

ये है पूरा मामला: कर्मियों ने बताया कि शनिवार शाम 3.45 बजे इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के निवासी दारोगा को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया। कार से आए दारोगा के साथ दो युवक भी थे। तीन घंटे इलाज के बाद वह इमरजेंसी से निकल गया। देर रात करीब 11 बजे वापस आया। वहां पर मौजूद डॉक्टर का दावा है कि वह नशे की हालत में लौटा। उसके साथ आए युवकों ने उसको बेड पर लिटाया। आरोप है कि नर्स ने जब उसका इलाज शुरू किया तो उसने वर्दी का रौब दिखाया। नर्स से अभद्रता की। इस बीच नर्स ने अपने पति को फोन कर बुला लिया। कुछ देर में मेडिकल स्टाफ और दारोगा के बीच मारपीट शुरू हो गई। उसके साथ आए युवकों ने बीच-बचाव किया। स्टाफ ने बताया कि कार के पास शराब की खाली बोतल पड़ी मिली है। इससे साफ है कि उसने कार में शराब पी थी। इसके बाद इमरजेंसी में गया। युवक ने बताया कि दारोगा की औरैया में तैनाती है और यहां चुनाव ड्यूटी पर आए हैं।

इनका ये है कहना: मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज अभिनेष कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। सीओ दीपक दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई होगी।

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि आरोपित दारोगा की तैनाती औरैया जनपद में है। जांच रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई के लिए औरैया एसपी को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी