UP Panchayat Chunav: महोबा में मतदाताओं को बांटने के लिए प्रत्याशी ने मंगाई थी शराब, प्रधान उम्मीदवार समेत चार पर मुकदमा

UP Panchayat Chunav 2021 ग्राम सिजहरी में एक कार को चेक किया तो उसमें चार पेटी देशी शराब बरामद हुई। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह शराब पंचायत चुनाव में सिजहरी के प्रधान पद के प्रत्याशी अतेंद्र कुमार द्वारा मंगाई गई थी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:33 PM (IST)
UP Panchayat Chunav: महोबा में मतदाताओं को बांटने के लिए प्रत्याशी ने मंगाई थी शराब, प्रधान उम्मीदवार समेत चार पर मुकदमा
पंचायत चुनाव में शराब बांटे जाने से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

महोबा, जेएनएन। UP Panchayat Chunav 2021 प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। कहीं रुपयों का लालच तो कहीं मीट और शराब बांटी जा रही है। मंगलवार को सिजहरी के एक प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा मंगवाई गई शराब पुलिस ने बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। मामले में प्रत्याशी सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस तरह पुलिस को मिली कामयाबी: थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए ले जाई जा रही शराब पकड़ी। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा को सूचना मिली कि सिजहरी के मतदाताओं को बांटने के लिए एक कार से शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस टीम के साथ उन्होंने दबिश दी। इस दौरान

आर्यावर्त बैंक के पास ग्राम सिजहरी में एक कार को चेक किया तो उसमें चार पेटी देशी शराब बरामद हुई। आरोपित कमलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह शराब पंचायत चुनाव में सिजहरी के प्रधान पद के प्रत्याशी अतेंद्र कुमार द्वारा मंगाई गई थी। ठेकेदार गंगादीन और सेल्समैन ओमप्रकाश उर्फ खुदी से शराब लेकर वह गांव देने जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही प्रत्याशी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित के पास से बरामद कार को भी कब्जे में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी