Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें- ब्लॉकवार बीडीसी सदस्य पद का परिणाम, कौन बना विजेता

UP Panchayat Chunav Result 2021 जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना चल रही है। कई विकासखंडों पर बीडीसी प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पदों के परिणाम देर शाम तक घोषित हो गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:40 PM (IST)
Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें- ब्लॉकवार बीडीसी सदस्य पद का परिणाम, कौन बना विजेता
जीआइसी मतगणना स्थल पर मतपत्र निकालते हुए कर्मी।

फतेहपुर, जेएनएन। [Result sec.up.nic.in] त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतगणना में बीडीसी पद का परिणाम घोषित हो चुका है। बता दें कि बीडीसी 1135 सीटों पर 833 आवेदन हुए थे जिसमें 6913 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें तेलियानी, बहुआ, भिटौरा, असोथर और हसवा विकासखंड के परिणाम घोषित हुए हैं। यहां देखिए ब्लॉकवार बीडीसी सदस्यों का परिणाम।

 यह भी पढ़ें: Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: गांव की तस्वीर बदलने को रोकी पीसीएस की तैयारी...और बनीं सबसे युवा प्रधान

विकास खंड तेलियानी: मिश्रामऊ-रामदेवी, जगतपुर गांडा-अभिषेक सिंह, मवइया जमालपुर-राममनोहर, अलादातपुर-भरतलाल, अलादातपुर द्वितीय-पूनम पाल, कसेरुवा प्रथम-मनीष कुमार उर्फ सनोज, सनगांव प्रथम-कामती देवी, सनगांव द्वितीय-इरशाद, सूपा-सलीम, सेनीपुर मलौनी-समरजीत, नसीरपुर बेलवारा-रुख्साना, आदमपुर-बबलू प्रसाद, जगन्नाथपुर-शिवदत्त, मंझूपुर-राजदुलारी, बकंधा प्रथम-मेराज अली, बैरमपुर-अर्चना, कोराईं द्वितीय-फूलमती, चक बरारी-बदलूराम, सरांय सईदखां-श्रीराम, कासिमपुर बीबीहाट-आशा देवी, सुधवां-आशा देवी, मोहम्मदपुर नेवादा-रमेश, मदारीपुर कला-वीरेंदर, चखेड़ी प्रथम-मेहताब, अस्ता-सुशीला देवी, आजमाबाद भैंसाही द्वितीय-पूनम ङ्क्षसह, कुरस्तीकला-अंजू देवी, ओझ़ी खरगसेनपुर मय भदवा-गुडिय़ा देवी, असवार तारापुर-कांती, असवार तारापुर द्वितीय-अनुराधा देवी, दुगरेई-आशा देवी, ठिठौरा- चंद्रभान, बैंजानी-नरेंद्र, भगवंतपुर-श्यामबिहारी, उम्मेदपुर-बैजनाथ, कांधी-बृजेंद्र कुमार, कांधी द्वितीय-रेखा देवी, धारूपुर-अवधेश कुमार, जखनी-राजू सिंह, कोढ़ई-मोनी देवी।

विकास खंड बहुआ: डुंडरा एवं शाह-अंजू देवी, शाह प्रथम-पुनीत कुमार, शाह द्वितीय-शिखा सिंह, शाह चतुर्थ- विनीता, शाह पंचम-हकीमुन निशां, बनरसी-वीरेंद्र, श्यामपुर एवं बनरसी-रईस अहमद, दूलापुर-सूर्यभान, हरियापुर-दिलीप कुमार, परेठी एवं हरिरामपुर-पप्पू, धनीपुर-कमलेश, कोरारी-चकरसूलपुर-अशोक, खटौली-संगीता, लदिगवां-भुजबल, रामपुर बरवट-शिवगोपाल, गौरी एवं महना-शिवप्रसाद, महना-कुलदीप सिंह, सेमरई एवं महना-उमा देवी, सेमरई- कमला, बहुआ देहात-ममता देवी, रसूलपुर एवं बहुआ देहात-सद्दीक, मेवली एवं बरौंहा-राममिलन, बरौंहा-अनुरद्ध, चकसकरन-वंदना देवी, अयाह प्रथम-स्मृति गौतम, अयाह द्वितीय-आशा, अयाह तृतीय-शशि देवी, धनसिंगपुर-शिवप्रसाद, बड़ा गांव प्रथम-श्यामू अभिराम, बड़ा गांव द्वितीय-प्रियंका, बड़ा गांव तृतीय-चुन्नीलाल, गंगईपार-भूरा, देवगांव-नफीसा, सांखा प्रथम-संध्या, सांखा द्वितीय-सूरजदीन, साखां तृतीय-सियादेवी, बावन एवं गम्हरी-सुमन, कुंडवारी-श्यामलाल, गम्हरी प्रथम-हरीलाल, गम्हरी द्वितीय-संपतिया, गम्हरी तृतीय-हरिश्चंद्र, आसलपुर एवं गम्हरी-शांति, सिमौर प्रथम-शकील खान, सिमौर द्वितीय-रमेश, गाजीपुर प्रथम-मुन्ने बाबू, गाजीपुर द्वितीय-राजरानी, गाजीपुर तृतीय-शबीर, गाजीपुर चतुर्थ- अखिलेश, गाजीपुर एवं बंवारा-लालबाबू, मोहम्मदपुर-जवाहरलाल।

यह भी पढ़ें: Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: 356 महिला और 244 युवा बने प्रधान, गांव की तरक्की को लेकर हाेंगे एकजुट

विकास खंड भिटौरा: जमरावां प्रथम-अभय प्रताप, जमरावां द्वितीय- दीपमाला, जमरावां तृतीय-नौशाद, तारापुर भिटौरा प्रथम- चंद्रकली, तारापुर भिटौरा द्वितीय-शिवम सिंह, पहनीछीटूं-राजू, छेउका हुसनेगंज प्रथम-विपिन कुमार, छेउका हुसेनगंज द्वितीय-अनिल कुमार, छेउका हुसेनगंज तृतीय-संकठा, फरसी प्रथम-गुलाबचंद्र, बेरागढ़ीवा-राकेश, लतीफपुर-मन्ना, केवई द्वितीय-रानू, दिहुली-जमीलुन, कोंडरपुर-स्नेहलता, मोहम्मदपुर कला-आशिया बानो, अहेवा-शिवकुमार, चितीसापुर प्रथम-हरीकृष्ण, चितीसापुर द्वितीय-ओमप्रकाश, औंढेरा-चौबी, रहमतपुरदौलतपुर- गुडिय़ा।

विकास खंड असोथर: कौंडर प्रथम-जब्बार अली, कौंडर द्वितीय-मेवालाल, कौंडर तृतीय-अवधराम, जमलामऊ-ओमप्रकाश, कंधिया-नीलम देवी, बरुहा-अनुराधा देवी, देवलान द्वितीय- पूनम देवी, मुत्तौर प्रथम-आदित्य कुमार, मुत्तौर द्वितीय-श्यामसुंदर, दतौली द्वितीय-उमाकांती, दतौली तृतीय-बृजेंद्र कुमार, बहादुरपुर-शिवशरन, रामनगर कौहन-रामजी, सरकंडी प्रथम-मोतीलाल।

विकास खंड हसवा: हसवा प्रथम-ऊषा देवी, हसवा द्वितीय-संगीता देवी, रमवां पंथुवा प्रथम-प्रियंका, रमवां-पंथुवा द्वितीय-हजारी, सेमरी प्रथम-रामानंद, सेमरी द्वितीय-राजबहादुर, सातों जोगा प्रथम-सियाकली, सातों जोगा द्वितीय-रानी देवी, नरैनी प्रथम-झुर्री।

chat bot
आपका साथी