UP Panchayat Chunav: इटावा में मतदाताओं के बीच हैंडपंप वितरण की योजना नाकाम, पुलिस ने सामान सहित लोडर किया जब्त

UP Panchayat Chunav Latest News Update थाना प्रभारी ने बताया सूचना मिली थी कि ग्राम ढरकना में ग्राम पंचायत बाऊथ के प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव द्वारा मतदान को प्रभावित करने के मकसद से मतदाताओं को हैंडपंप लगवाने का प्रलोभन देकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:26 PM (IST)
UP Panchayat Chunav: इटावा में मतदाताओं के बीच हैंडपंप वितरण की योजना नाकाम, पुलिस ने सामान सहित लोडर किया जब्त
इटावा में पुलिस के द्वारा की गई गिरफ्तारी की प्रतीकात्मक तस्वीर।

इटावा, जेएनएन। UP Panchayat Chunav Latest News Update पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गुरुवार को इसकी बानगी जसवंतनगर की ग्राम पंचायत बाऊथ में देखने को मिली। जहां मतदाताओं को लुभाने के लिए हैंडपंप का प्रलोभन दिए जाने की योजना थी। हालांकि प्रशासनिक सतर्कता के मद्​देनजर आरोपितों का ये मंसूबा ध्वस्त कर दिया गया। बलरई थाना पुलिस ने हैंडपंप लदा वाहन जब्त कर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। 

साम-दाम-दंड-भेद अपना रहे प्रत्याशी:  मतदाताओं के यहां पर इन दिनों  प्रत्याशी मिठाई, कपड़े और अन्य सामान लेकर पहुंच रहे हैं। बदले में मतदाताओं से चुनाव में आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बाऊथ में प्रधान पद के प्रत्याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप बांटना शुरू किया ताकि लोग उनके पक्ष में वोट कर सकें। कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे बलरई थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को देखकर कुछ लोग भाग गए। मौके पर एक वाहन में लदे चार इंडिया मार्का हैंडपंपों समेत पाइप, सरिया आदि सामान और वाहन चालक सहित तीन आरोपितों को पुलिस थाने ले आई।

इनका ये है कहना: थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम ढरकना में ग्राम पंचायत बाऊथ के प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव द्वारा मतदान को प्रभावित करने के मकसद से मतदाताओं को हैंडपंप लगवाने का प्रलोभन देकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए प्रत्याशी द्वारा चार हैंडपंप व अन्य सामान मंगाया गया है। लोडर चालक से सामान के बारे में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि सामान ग्राम ढरकना से प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव द्वारा मंगाया गया है। सामान की बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी