UP Panchayat Chunav 2021: मुलायम के गढ़ में शिवपाल का दबदबा, एक ही परिवार के पांच लोग निर्विरोध निर्वाचित

UP Panchayat Chunav Latest News ब्लॉक कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी प्रधान पद और ग्राम पंचायत सदस्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। इस दौरान बीडीसी के ग्यारह सदस्य को निॢवरोध घोषित किया गया। जो पांच लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वे शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:38 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: मुलायम के गढ़ में शिवपाल का दबदबा, एक ही परिवार के पांच लोग निर्विरोध निर्वाचित
निर्वाचित होने के बाद ब्लॉक परिसर में मौजूद बाएं से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज यादव मोंटी व डॉ. किरण यादव।

इटावा, जेएनएन। UP Panchayat Chunav Latest News त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव चिह्न आवंटन और नाम वापसी के अंतिम दिन बीडीसी से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव व पत्नी डॉ. अंजली यादव सहित 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए। हालांकि इस दौरान किसी को ताला तो किसी को कैंची वहीं किसी को ट्रैक्टर आदि चुनाव चिह्न मिला। यहीं नहीं बीते दिन नामांकन पत्रों की जांच में ग्राम प्रधान पद के कुछ पर्चे और ग्राम पंचायत पद के नामांकन पत्र वापसी और रद हुए। कुछ ही दिन पूर्व ब्लॉक कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी, प्रधान पद और ग्राम पंचायत सदस्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। इस दौरान बीडीसी के 11 सदस्य को निर्विरोध घोषित किया गया।

जुगौरा परिवार के ये लोग हुए निर्वाचित: नामांकन पत्रों की जांच में बीडीसी के कोकावली वार्ड संख्या 65 से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव औऱ जुगौरा वार्ड नं 66 डॉ. अंजली यादव, भीखनपुर वार्ड 68 से पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. बृजेश चंद्र यादव, झलोखर वार्ड नं. 80 से संतोष यादव, अण्डावली वार्ड 64 से निवर्तमान प्रधान राजपाल सिंह यादव सहित जुगौरा परिवार से 5 बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

शिवपाल यादव का करीबी है जुगौरा परिवार: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह की मजबूत पकड़ एक बार फिर देखने को मिली। बताया जाता है कि जुगौरा परिवार शिवपाल के करीबियों में शामिल है। जसवंतनगर ब्लॉक में यह परिवार तीन पीढ़ियों से जीतता आ रहा है। इस बार भी जुगौरा परिवार के कुल पांच सदस्यों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। इस ब्लॉक से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव उर्फ मोंटी के दादा, पिता, माता ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। परंतु इस वर्ष महिला सीट होने के कारण मोंटी की पत्नी डॉ. अंजली यादव ब्लॉक प्रमुख के लिए दावेदार हैं।

अन्य वार्डों से निर्वाचित बीडीसी सदस्य :

वार्ड 49- आरती,

वार्ड 47 सर्वेश

वार्ड 37- सुनीता

वार्ड 11- सरनाम सिंह

वार्ड 28- कमलेश कुमार

वार्ड 61- सावित्री देवी 

chat bot
आपका साथी