UP Lockdown Extension: कोरोना संक्रमण को लेकर उप्र और मप्र की सीमाएं सील, चित्रकूट के अमावस्या मेला पर भी रोक

UP Lockdown Extension सतना जिले के मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि नयागांव थाना अंतर्गत कस्बा चित्रकूट में उत्तर प्रदेश राज्य से सटी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुरानी लंका पीली कोठी बॉर्डर व हनुमान धारा के पास एमपी-यूपी सीमा सील कर फोर्स तैनात कर दिया गया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:22 PM (IST)
UP Lockdown Extension: कोरोना संक्रमण को लेकर उप्र और मप्र की सीमाएं सील, चित्रकूट के अमावस्या मेला पर भी रोक
चित्रकूट की में पुरानी लंका के पास सील यूपी एमपी सीमा में तैनात पुलिस।

चित्रकूट, जेएनएन। UP Lockdown Extension कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है। इधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया है। अब बढ़ते संक्रमण को लेकर बुधवार को चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में सतना जिला प्रशासन ने सीमाएं सील कर दी हैं और चित्रकूट प्रशासन ने भी 11 मई को होने वाला बैसाखी अमावस्या मेला प्रतिबंधित कर फोर्स तैनाती के निर्देश दिए हैं। पहले से ही भगवान कामतानाथ मंदिर समेत अन्य मंदिर बंद हैं।

सतना जिले के मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि नयागांव थाना अंतर्गत कस्बा चित्रकूट में उत्तर प्रदेश राज्य से सटी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुरानी लंका, पीली कोठी बॉर्डर व हनुमान धारा के पास एमपी-यूपी सीमा सील कर फोर्स तैनात कर दिया गया है। किसी को भी सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

वहीं, अमावस्या मेला को लेकर चित्रकूट डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बैठक की। कहा कि अमावस्या में तीन से चार लाख श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, लेकिन इस साल कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ ही बचाव के उद्देश्य से सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियों में भीड़ जुटाने व सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले में प्रतिदिन सौ से अधिक कोरोना संक्रमित केस निकल रहे हैं। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप, कर्वी व चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देश दिए कि 11 मई को अमावस्या में सीतापुर, रामघाट, कामदगिरि परिक्रमा पथ, भरतकूप व अन्य स्थलों पर मेला पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। संत, महात्मा, धर्मगुरु अपने-अपने स्तर पर भी श्रद्धालुओं को सूचित कराएं। उनसे अपील करें कि वह अपने-अपने घर पर ही रह कर पूजा-अर्चना करें।

:::: 

chat bot
आपका साथी