UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख घोषित, इस तरह परिणाम देख सकेंगे स्टूडेंट्स

यूपीएमएसपी वेबसाइट पर रिजल्ट शाम साढ़े तीन से चार बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार कानपुर महानगर में 51000 हाईस्कूल और 49000 इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं यूपी बोर्ड के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों की उत्कंठा भी अब बढ़ गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:56 PM (IST)
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख घोषित, इस तरह परिणाम देख सकेंगे स्टूडेंट्स
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम शनिवार 31 जुलाई  को घोषित करने का ऐलान किया है। यह फैसला सीबीसएसई के 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद लिया गया है। एनआइसी की ओर से यूपीएमएसपी वेबसाइट पर रिजल्ट शाम साढ़े तीन से चार बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार कानपुर महानगर में 51000 हाईस्कूल और 49000 इंटरमीडिएट छात्र-छात्राछात्राएं पंजीकृत थे। वहीं, यूपी बोर्ड के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों की उत्कंठा भी अब बढ़ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार 31 जुलाई को घोषित होगा। खास बात है कि इस वर्ष मेरिट जारी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश में महामारी के चलते 10वीं के 29.94 लाख और 12वीं के 26.10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किया जाना है। 

रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं यह प्रक्रिया यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं। उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो। अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें। UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें।

इन वेबसाइटों पर चेक करें रिजल्ट

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

results.gov.in

upmspresults.up.nic.in

इस तरह से डाउनलोड करें रोल नंबर :  सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं। यहां होम पेज पर 'महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन' पर जाएं। इसके बाद 'हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के परीक्षार्थियों द्वारा अपना अनुक्रमांक जानने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी