UP Board Result 2021 : पास होने की रही खुशी, पर कम अंक मिलने से छाई मायूसी

जिले से 10वीं में शिवाजी इंटर कालेज अर्रा की छात्रा साक्षी देवी को 96 फीसद अंक मिले जबकि 12वीं में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के छात्र गौतम रघुवंशी को 92.2 फीसद अंक मिले। इसी तरह 12वीं में पारितोष इंटर कालेज के छात्र आलोक अवस्थी को 92 फीसद अंक मिले।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:33 PM (IST)
UP Board Result 2021 : पास होने की रही खुशी, पर कम अंक मिलने से छाई मायूसी
यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी कर दिया

कानपुर, जेएनएन। यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट देखने के बाद छात्रों को पास होने की जहां एक ओर खुशी हुई, वहीं कम अंक मिलने से उनके चेहरों पर मायूसी छा गई। इस सत्र में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड ने परीक्षाएं नहीं कराई थीं। ऐसे में सीबीएसई व आइसीएसई के परिणामों को देखने के बाद यूपी बोर्ड के छात्रों को यह आस थी, कि उनके अंक अच्छे होंगे। मगर, जब छात्रों ने अपना परिणाम देखा तो वह बहुत अधिक खुश नहीं हुए।

जिले से 10वीं में शिवाजी इंटर कालेज अर्रा की छात्रा साक्षी देवी को 96 फीसद अंक मिले, जबकि 12वीं में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के छात्र गौतम रघुवंशी को 92.2 फीसद अंक मिले। इसी तरह 12वीं में पारितोष इंटर कालेज के छात्र आलोक अवस्थी को 92 फीसद अंक मिले। खास बात यह रही, कि गौतम 10वीं के परिणाम में प्रदेश के टापर बने थे। जिले से यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं के 53552 व 12वीं के 50470 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था।

डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि जिले का ओवरआल परिणाम 95 फीसद से अधिक रहा। छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं, बोर्ड की ओर से स्कूलवार परिणाम जारी न होने के चलते काफी देर तक छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देखते रहे।

chat bot
आपका साथी