UP के 33 फीसद ई-वे बिल कानपुर में किए गए स्कैन, चार अस्तित्वहीन फर्मों पर रिपोर्ट दर्ज

इसमें 104.05 करोड़ रुपये का माल कानपुर से गुजर रहा था। सचल दल इकाइयों ने इस दौरान प्रतिकूल मिले 38 मामलों में 1.69 करोड़ रुपये का पान मसाला सुपारी जब्त कर 1.04 करोड़ रुपये का टैक्स व अर्थ दंड जमा कराया है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:07 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:07 AM (IST)
UP के 33 फीसद ई-वे बिल कानपुर में किए गए स्कैन, चार अस्तित्वहीन फर्मों पर रिपोर्ट दर्ज
जब्त कर 1.04 करोड़ रुपये का टैक्स व अर्थ दंड जमा कराया

कानपुर, जेएनएन। सूबे में पान मसाला, तंबाकू और सुपारी लेकर जा रहे 33 फीसद ट्रकों को अकेले कानपुर में चेक किया गया है। इन ई-वे बिल के साथ 104.05 करोड़ रुपये का माल शामिल है जिसका टैक्स मिलना तय हो गया है। वाणिज्य कर विभाग ने पान मसाला, सुपारी, तंबाकू के परिवहन पर 20 अगस्त से अभियान शुरू किया, जो 19 सितंबर तक चलेगा। अब तक पूरे सूबे में 4,800 ई-वे बिल चेक किए गए हैं। इसमें से 1,590 ई-वे बिल अकेले कानपुर में चेक किए गए हैं। ई-वे बिल एक बार चेक या स्कैन होने से उनका दोबारा उपयोग रुक जाता है। पूरे सूबे में इन ई-वे बिल से 470 करोड़ रुपये का माल जा रहा था। इसमें 104.05 करोड़ रुपये का माल कानपुर से गुजर रहा था। सचल दल इकाइयों ने इस दौरान प्रतिकूल मिले 38 मामलों में 1.69 करोड़ रुपये का पान मसाला, सुपारी जब्त कर 1.04 करोड़ रुपये का टैक्स व अर्थ दंड जमा कराया है। चार फर्म आदित्य कारपोरेशन, विशंभरनाथ हरि प्रसाद, राजपूत ट्रेडिंग कंपनी, सिंह इंटरप्राइजेज अस्तित्वहीन पाई गई हैं। इन फर्मों के खिलाफ एफआइआइर दर्ज कराई गई है। विभाग इस ट्रेड में करापवंचना के संबंध में कार्रवाई करता रहेगा। - पीके सिंह, एडीशनल कमिश्नर, ग्रेड वन, जोन वन, वाणिज्य कर विभाग

chat bot
आपका साथी