उन्नाव में ब्रांडेड कंपनी की शराब में मिलावट का चल रहा खेल, सात को किया गिरफ्तार, गैर जिलों के ठेकों से भी जुड़े तार

मिलावट का खेल करने वाले ब्रांडेड शराब की चार बोतल से 250-250 एमएल शराब निकालकर एक बोतल मिलावटी शराब बनाते थे। असली बोतल में उतना ही पानी मिला देते थे। शराब की तीव्रता कम न होने देने के लिए केमिकल मिलाते थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:13 PM (IST)
उन्नाव में ब्रांडेड कंपनी की शराब में मिलावट का चल रहा खेल, सात को किया गिरफ्तार, गैर जिलों के ठेकों से भी जुड़े तार
शराब में कौन सा केमिकल मिलाया जाता था, इसकी जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए

कानपुर, जेएनएन। ब्रांडेड कंपनी की शराब में मिलावट कर अवैध रूप से बेचने के खेल का शुक्रवार को पुलिस और आबकारी टीम ने राजफाश किया। सफीपुर व दही पुलिस चौकी क्षेत्र में शराब की दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली रैपर, ढक्कन, खाली बोतल व होलोग्राम बरामद किए। सात सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

शुक्रवार को टीम प्रभारी गौरव कुमार व आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत ने सुनील कुमार निवासी मोहल्ला सरायसूबेदार सफीपुर और विशाल पुत्र रामनरेश के घर पर छापा मारा। वहां मशहूर ब्रांड के होलोग्राम, ढक्कन व रैपर समेत रीफिलिंग की गई शराब की शीशियां व तीव्रता बढ़ाने वाले केमिकल की शीशी बरामद हुई। गिरफ्तार सेल्समैन की निशानदेही पर टीम ने मियागंज मार्ग स्थित श्यामचंद्र गुप्ता की दुकान व सदर थाने की दही चौकी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में भी छापा मारा।

इन्हें भेजा गया जेल : एएसपी शशि शेखर ङ्क्षसह ने बताया कि गिरफ्तार सात सेल्समैन में विशाल पुत्र रामनरेश जायसवाल मूल निवासी सकहन सफीपुर, सुनील जायसवाल पुत्र पुत्तीलाल निवासी मोती नगर कोतवाली सदर, राजकुमार पुत्र रामगोपाल लोधी निवासी शीतलगंज, नवाबगंज, अजगैन, सक्षम पुत्र शिवबीर ङ्क्षसह निवासी सकहन राजपूतान सफीपुर, शिवपूजन पुत्र भोला प्रसाद निवासी पूरन नगर कोतवाली सदर, विष्णु पुत्र अशोक कुमार निवासी मान्धाता थाना मान्धाता प्रतापगढ़ और शुभम पुत्र सत्यनरायण जायसवाल निवासी शाहपुर तोंदा हसनगंज शामिल हैं।

पानी के साथ शराब में मिलाते थे केमिकल : मिलावट का खेल करने वाले ब्रांडेड शराब की चार बोतल से 250-250 एमएल शराब निकालकर एक बोतल मिलावटी शराब बनाते थे। असली बोतल में उतना ही पानी मिला देते थे। शराब की तीव्रता कम न होने देने के लिए केमिकल मिलाते थे। पकड़ी गई शराब के तीन गत्तों से सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वाट टीम प्रभारी गौरव ने बताया कि शराब में कौन सा केमिकल मिलाया जाता था, इसकी जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

ये हुई बरामदगी, पुलिस टीम की सराहना : एएसपी ने बताया कि एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर अंग्रेजी शराब की नकली बोतलें, टेट्रापैक, प्लास्टिक की पिपिया में अवैध तरल पदार्थ, खाली शीशियां, नकली होलोग्राम, सीङ्क्षरज, कुप्पी, सूजा, पेचकस, कटर, एक लीटर थिनर के साथ अवैध शराब बिक्री के 1.8 लाख रुपये और आरोपितों के पास से करीब 95 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसपी ने टीम की सराहना की है। टीम में सफीपुर कोतवाल हरिकेश राय, दारोगा इरफान अहमद व राम औतार के साथ आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत, प्रधान आबकारी सिपाही खुशीराम, स्वाट और सर्विलांस टीम से प्रभारी गौरव कुमार, सिपाही राजेश मिश्रा, खैरुल बसर, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमीम खान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी