बेरोजगार युवा कानपुर विवि में ले सकेंगे होजरी उद्योग का प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर भारत के तहत कैंपस में तैयारियां शुरू

Rojgar DO News कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इन युवाओं के साथ विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए इंक्यूबेशन सेंटर व उद्यमिता सेल स्थापित किया गया है। इस उद्यमिता सेल में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का पंजीकरण किया जा रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:15 AM (IST)
बेरोजगार युवा कानपुर विवि में ले सकेंगे होजरी उद्योग का प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर भारत के तहत कैंपस में तैयारियां शुरू
कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कैंपस से संबंधित सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Rojgar DO News छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने चार सौ युवाओं का डाटा तैयार कर लिया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब इन्हें उद्योगों से जोडऩे की योजना है। इनमें से अभ्यर्थियों का अलग-अलग समूह बनाकर उन्हें होजरी उद्योग के लिए तैयार किए जाने का काम विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हो चुका है।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गुरुवार  को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इन युवाओं के साथ विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए इंक्यूबेशन सेंटर व उद्यमिता सेल स्थापित किया गया है। इस उद्यमिता सेल में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का पंजीकरण किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में डीन एकेडमिक प्रो. संजय स्वर्णकार व कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव मौजूद रहे।

डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक्सीलेंस बनेगा

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। इसमें नवाचार को जगह मिलने के साथ उन छात्रों को अपनी प्रतिभा सामने लाने का मौका मिलेगा जो नए उपकरण बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार करके उच्च शिक्षा विभाग के पास भेज दिया है।

उधर, विवि का दीक्षा समारोह 22 मार्च को होगा। इसमें स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों की सूची बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी