कानपुर: ग्रीनपार्क में जूनियर वूमेंस टीम कैंप के लिए मैदान में दम दिखाएंगी बेटियां, अंडर-19 कैंप के लिए फाइनल होंगे नाम

रविवार को हुए ट्रायल में मुख्य चयनकर्ता रीता डे ने अपनी टीम के साथ बारी-बारी नेट्स पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन काे परखा। गेंदबाजों व बल्लेबाजों के प्रदर्शन काे परखने के बाद चयनकर्ताओं ने कैंप के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम को चयनित किया जाएगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 03:50 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 05:43 PM (IST)
कानपुर: ग्रीनपार्क में जूनियर वूमेंस टीम कैंप के लिए मैदान में दम दिखाएंगी बेटियां, अंडर-19 कैंप के लिए फाइनल होंगे नाम
ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज खिलाड़ियों को वूमेंस कैंप के फाइनल ट्रायल के लिए चुना जाएगा।

कानपुर, जेएनएन। ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार को उप्र अंडर-19 वूमेंस टीम के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों की बेटियां फाइनल ट्रायल में हिस्सा लेंगी। इसमें से चयनित हाेने वाली खिलाड़ियों को वूमेंस कैंप के फाइनल ट्रायल के लिए चुना जाएगा। जो ग्रीनपार्क में चयनकर्ताओं की देखरेख में संचालित किया जाएगा। कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को उप्र की जूनियर टीम में खेलने का अवसर मिलेगा।

रविवार को हुए ट्रायल में मुख्य चयनकर्ता रीता डे ने अपनी टीम के साथ बारी-बारी नेट्स पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन काे परखा। गेंदबाजों व बल्लेबाजों के प्रदर्शन काे परखने के बाद चयनकर्ताओं ने कैंप के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम को चयनित किया जाएगा। पहले दिन की 253 व दूसरे दिन की 175 खिलाड़ियों के ओवर आल प्रदर्शन को परखने के बाद चयनकर्ता कैंप के लिए खिलाड़ियों के नाम चयनित करेंगे। सोमवार को कैंप के लिए खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी की जा सकती है।

31 को होंगे अंडर-19 बालक वर्ग के स्टेट ट्रायल: उप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बालिकाओं के बाद अंडर-19 बालक वर्ग के स्टेट ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल के पहले दिन कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज के खिलाड़ी दम दिखाएंगे। वहीं, एक सितंबर को आगरा, मेरठ और गाजियाबाद के जूनियर क्रिकेटर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यूपीसीए के पदाधिकारी के मुताबिक जूनियर चयन समिति के चेयरमैन प्रवीण गुप्ता खिलाड़ियों के बल्लेबाजी व गेंदबाजी के कौशल को परखेंगे। यूपीसीए के सीनियर मैनेजर क्रिकेट आपेरशन श्रेयांश कार्तिकेय ने बताया कि वूमेंस के बाद मेंस टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन खिलाड़ियों को टीम में प्रवेश दिलाएगा।

chat bot
आपका साथी