जोनल पैराओलंपिक शूटिंग में उमर ने जीता स्वर्ण, नेशनल प्रतियोगिता के लिये हुए चयनित

कानपुर में रहने वाले शूटर मोहम्मद उमर ने हरियाणा में चल रही प्रथम पैराओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। इसके साथ ही उमर फरीदाबाद में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:01 PM (IST)
जोनल पैराओलंपिक शूटिंग में उमर ने जीता स्वर्ण, नेशनल प्रतियोगिता के लिये हुए चयनित
कानपुर के उमर ने प्रथम पैराओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक।

कानपुर, जेएनएन। हरियाणा में चल रही प्रथम पैराओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में शहर के दिव्यांग शूटर मोहम्मद उमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। प्रतियोगिता में पदक हासिल कर उमर फरीदाबाद में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं।

कोच अमर निगम ने बताया कि प्रतियोगिता में नार्थ, ईस्ट, वेस्ट व साउथ से लगभग 80 से 85 निशानेबाजों ने भाग लिया। इसमें पहली बार शहर से प्रतिभाग कर रहे मोहम्मद उमर ने दिव्यांग को मात देकर स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। उमर ने .177 एयर रायफल प्रोन वर्ग में 400 में से 393 अंक हासिल कर शीर्ष पर कब्जा किया। जबकि स्टैंडिंग पोजिशन में उमर चौथे स्थान पर काबिज रहे। उमर अब नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता एक से पांच मार्च के बीच फरीदाबाद में खेली जाएगी। बातचीत में मोहम्मद उमर ने बताया कि एक हादसे में दोनों पैर और कमर के नीचे का हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद कुछ हासिल करने की चाह से शूटिंग में कॅरियर बनाने की ठानी। उमर बतातें हैं कि कोच ने मेरी उम्मीदों को उडऩे के पंख दिए। नेशनल में पदक जीतने की भरसक कोशिश करूंगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आइजी ट्रेनिंग सीआपीएफ आरके यादव व पैराओलंपिक के चेयरपर्सन जेपी नौटियाल ने उमर को सम्मानित किया।

स्टेट शूटिंग में खेलेंगे जीशान, शैलेश व शिवांगी

कानपुर : नोएडा में होने वाली 43 वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के एयर पिस्टल वर्ग में शहर के जीशान, शैलेश व शिवांगी प्रतिभाग करेंगी। सनिगवां रोड स्थ्ज्ञति स्पोट्र्स अकादमी के तीनों खिलाड़ी तीन से छह मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता निशाना साधेंगे। जीशान व शैलेश सीनियर पुरुष वर्ग व शिवांगी बालिका वर्ग में दम दिखाएंगी। 

chat bot
आपका साथी