रीडिग चैलेंज में उमा व आद्रा ने मारी बाजी

जासं कानपुर सीबीएसई द्वारा फरवरी 2020 में कराई गई रीडिग चैलेंज प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा उमा ने मारी बाजी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:03 AM (IST)
रीडिग चैलेंज में उमा व आद्रा ने मारी बाजी
रीडिग चैलेंज में उमा व आद्रा ने मारी बाजी

जासं, कानपुर : सीबीएसई द्वारा फरवरी 2020 में कराई गई रीडिग चैलेंज प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय आइआइटी की 10वीं की छात्रा उमा चटर्जी व नौवीं की छात्रा आद्रा प्रयागराज रीजन में अव्वल रहीं। इसी स्कूल के छात्र रौनक और सुजल ने भी बाजी मारी है। वहीं, सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर की छात्रा आस्था यादव व केंद्रीय विद्यालय रक्षा विहार की छात्रा अनुष्का शर्मा का भी चयन हुआ। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को परिणाम की जानकारी भेज दी गई। केंद्रीय विद्यालय आइआइटी के प्रधानाचार्य आरएन वडालकर ने दावा किया कि उमा व आद्रा को रीजन में पहला स्थान मिला।

गंगा उत्सव में वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे छात्र

सीबीएसई व नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की ओर से दो, तीन व चार नवंबर को वर्चुअल रूप से गंगा उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई ने सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविदर सिंह ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य गंगा उत्सव से संबंधित सर्कुलर को देखकर अधिक से अधिक छात्रों का प्रतिभाग कराएं।

chat bot
आपका साथी