ग्रीनपार्क में रखा जाएगा खिलाडिय़ों की फिटनेस का ध्यान, शुरू होगा अत्याधुनिक जिम Kanpur News

ग्रीनपार्क में नए प्लेयर पवेलियन में 60 लाख की लागत के उपकरण बंद पड़े हैं।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:47 PM (IST)
ग्रीनपार्क में रखा जाएगा खिलाडिय़ों की फिटनेस का ध्यान, शुरू होगा अत्याधुनिक जिम Kanpur News
ग्रीनपार्क में रखा जाएगा खिलाडिय़ों की फिटनेस का ध्यान, शुरू होगा अत्याधुनिक जिम Kanpur News

कानपुर, अंकुश शुक्ल। ग्रीनपार्क स्टेडियम में जल्द ही खिलाडिय़ों की फिटनेस पर भी ध्यान दिया जाएगा, यहां अत्याधुनिक जिम शुरू होने जा रहा है। नए प्लेयर पवेलियन में तैयार सभी सुविधाओं से संपन्न जिम खोलने की तैयारी कर ली गई है, जिसमें 60 लाख रुपये की कीमत के अत्याधुनिक उपकरण हैं। इसकी सुविधा ग्रीनपार्क स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ी लेंगे।

एक साल से हैंडओवर में फंसा जिम

नए प्लेयर पवेलियन में तैयार यह जिम एक साल से हैंडओवर के फेर में फंसी थी। अब इसे खोल दिया जाएगा। अभी तक स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ी भारोत्तोलन हाल में खेल विभाग के जिम का प्रयोग करते हैं। इसमें नाममात्र की सुविधाएं हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी कहते हैं कि स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए आने वाले खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से अत्याधुनिक जिम को जल्द ही खोला जाएगा। जिम पूरी तरह से तैयार है, इसके उपकरण खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।

खिलाडिय़ों को मिलेंगी यह सुविधाएं

अत्याधुनिक रनिंग मशीन, चेस्ट, मल्टीपरपज बेंच, डबल रॉड, फोल्डिंग रॉड, फ्लेट बेंच, योगा मैट के साथ चाइन, अपबार, ब्रीज, लेदर, चेस्ट प्रेस चेयर, ट्रेड मिल, ट्रिपल ट्वीस्टर, सिट अप सेट, मल्टी फंक्शनल, ट्रेनर, पीईसी फ्लाई, टोटल हिप, शोल्डर्स प्रेस, स्पोट्र्स स्विस बॉल आदि।

chat bot
आपका साथी