सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक घायल

बिधनू में रविवार रात अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:38 AM (IST)
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक घायल
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक घायल

जेएनएन, बिधनू : बिधनू में रविवार रात अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। पहली घटना पहाड़पुर चुंगी के पास हुई। जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मंगलियापुर निवासी 27 वर्षीय पंकज पासवान को टक्कर मार दी। डंपर के पहिये की चपेट में आने से पंकज की मौत हो गई। वहीं उनका साथी 38 वर्षीय पड़ोसी जितेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायल जितेंद्र को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराकर स्वजन को सूचना दी। जितेंद्र ने बताया कि वह दोनों नौबस्ता स्थित रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। वहीं, दूसरी घटना हरबसपुर गांव के पास भी डंपर ने बाइक सवार मटियारा गांव निवासी 27 वर्षीय अजय गोविद को टक्कर मार दी। जिसमे अजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग निकला। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर फरारी कांड में राजबल्लभ के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत, कानपुर : हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस अभिरक्षा से फरार कराने के मामले में राजबल्लभ पांडेय को कोई राहत मिलती नहीं दिखाई पड़ रही है। पुलिस आयुक्त ने जो रिपोर्ट शासन को भेजी है, उसमें साफ-साफ कहा गया है कि घटना में राजबल्लभ शामिल था।

शासन में राजबल्लभ के पिता राधेश्याम पांडेय की ओर से जो शिकायत की गई थी, उसमें कहा गया था कि उनके बेटे को फरारी कांड में साजिश के तहत फंसाया गया है। शिकायती पत्र में इंस्पेक्टर नौबस्ता सतीश सिंह, इंस्पेक्टर घाटमपुर धनेश प्रसाद, सीओ नजीराबाद संतोष सिंह पर भी संदीप ठाकुर के पक्ष में लामबंदी करने और विधि विरुद्ध सहायता करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त ने शासन को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा गया है कि हिस्ट्रीशीटर को पुलिस अभिरक्षा से फरार कराने वालों में राजबल्लभ शामिल था। पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं। सबूत के तौर पर वायरल वीडियो भी शासन को भेजे गए हैं। वहीं हिस्ट्रीशीट नष्ट करने के मामले में संदीप ठाकुर की क्राइम हिस्ट्री, हिस्ट्रीशीट कब खुली और कब नष्ट हुई। कितने मुकदमे अभी विचाराधीन हैं और कितने मुकदमे समाप्त हो चुके हैं कि जानकारी भी शासन को दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने बर्रा थाने में रोपे पौधे, कानपुर : पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने रविवार को बर्रा थाने पहुंचकर वहां पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने बर्रा थाने में अशोक और बरगद के पौधे रोपे। वहीं एडीसीपी साउथ जोन बसंत लाल, एसीपी गोविद नगर व अन्य पुलिसकर्मियों ने 12 से अधिक पौधे लगाए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी से रोपे गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर तय करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी