बकाया वेतन की मांग करने पर कानपुर की लाल इमली के दो श्रमिक निलंबित

श्रमिकों के बकाया वेतन की मांग करने वाले लाल इमली के दो श्रमिक नेताओं को निलंबित कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 01:41 AM (IST)
बकाया वेतन की मांग करने पर कानपुर की लाल इमली के दो श्रमिक निलंबित
बकाया वेतन की मांग करने पर कानपुर की लाल इमली के दो श्रमिक निलंबित

कानपुर : श्रमिकों के बकाया वेतन की मांग करने वाले लाल इमली के दो श्रमिक नेताओं को निलंबित कर दिया गया। वह पिछले 30 महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इनमें लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह व महामंत्री राशिद अली शामिल हैं। रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन अठावले के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि वेतन के लिए आंदोलन चला रहे दोनों यूनियन नेताओं को फर्जी मामला दिखाकर निलंबित किया गया है। प्रबंध तंत्र का आरोप है कि चार तारीख को लाल इमली के सेफ्टी ऑफिसर अनूप यादव के निधन पर दोनों श्रमिकों ने शांति भंग की थीं। जासं

आइआइए में बैडमिटन व टेबल टेनिस हॉल बना

कानपुर : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) में मंगलवार को बैडमिटन व टेबल टेनिस हाल का उद्घाटन डीएम आलोक तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि यहां पर उद्यमी नियमित रूप से अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए खेल सकेंगे। इस मौके पर एडीएम अतुल कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, आइआइए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण कुमार खेत्रपाल समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे। जासं

अटल की जयंती पर निबंध व काव्य पाठ प्रतियोगिता

कानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को लेकर आचार्य नरेन्द्र देवनगर निगम महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध व काव्य पाठ प्रतियोगिताएं हुईं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. ऋतम्भरा के अलावा डॉ. अंजू रानी, डॉ. संगीता अवस्थी व डॉ. संध्या शर्मा मौजूद रहीं। जासं दो का हैलट स्थानांतरण, एक का वेतन रोका, एक निलंबित

जासं.,कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उसमें दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। उनका हैलट स्थानांतरण कर दिया। वहीं, नशे में धुत्त एक कर्मचारी मिला, जिसका वेतन रोक दिया है। अपने पटल से गायब रहने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी