रोडवेज बस की टक्कर से दो महिलाएं घायल, हंगामा

काकादेव स्थित हैलट नहरिया के पास बुधवार शाम आजाद नगर की रोडवेज बस ने गणेश विसर्जन को जा रहे डीसीएम में टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:44 AM (IST)
रोडवेज बस की टक्कर से दो महिलाएं घायल, हंगामा
रोडवेज बस की टक्कर से दो महिलाएं घायल, हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर : काकादेव स्थित हैलट नहरिया के पास बुधवार शाम आजाद नगर की रोडवेज बस ने गणेश विसर्जन को जा रहे डीसीएम में टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम में बैठी जूही की दो महिलाएं घायल हो गई। हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को विसर्जन में जा रहे युवकों ने कार्डियोलॉजी के पास रोक कर पीट दिया और बस में पथराव कर दिया। इस दौरान बस में मौजूद सवारियां भाग निकली। जीटी रोड पर बवाल होने से चंद मिनटों में ही जाम लग गया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए भेजा। साथ ही आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के बाद बस और चालक को थाने भेजा।

जूही मिलिट्री कैंप में स्थापित गणेश मूर्ति का विसर्जन करने के लिए क्षेत्रीय लोग गंगा बैराज जा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं डीसीएम में गणेश प्रतिमा के साथ जा रही थी और युवक बाइकों से जा रहे थे। रास्ते में हैलट नहरिया के पास पीछे से आ रही आजाद नगर डिपो की कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली बस डीसीएम में साइड से टक्कर मारते हुए भाग निकली। जिसमें सतवती मेमोरियल की प्रिसिंपल मधुलिका श्रीवास्तव और शकुन्तला घायल हो गई। हादसे के बाद विसर्जन में चल रहे युवकों ने बाइक से बस को रोकने की कोशिश की तो चालक ने बाइक सवार दिव्यांश जायसवाल और शशांक अवस्थी को भी टक्कर मार दी। इस बीच कार्डियोलॉजी के पास जाम लगा होने की वजह से बस निकल नहीं पाई। इसी दौरान पीछे से आ रही आक्रोशित भीड़ ने बस में पथराव कर दिया। जिससे बस में बैठी आठ सवारियों में भगदड़ मच गई और वह उतरकर भागने लगे। आक्रोशित भीड़ ने चालक बृजभूषण को जमकर पीटा। जीटी रोड में बवाल की सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजने के बाद आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। हंगामे की वजह से करीब 20 मिनट रोड जाम रहा। पुलिस बस और चालक को थाने ले गई। हैलट में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को घर भेजा गया।

chat bot
आपका साथी