हाईवे पर लूटपाट करने निकले दो लुटेरे गिरफ्तार

जासं कानपुर हरियाणा से बाइक चोरी कर हाइवे पर लूटपाट करने के लिए निकले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:06 AM (IST)
हाईवे पर लूटपाट करने निकले दो लुटेरे गिरफ्तार
हाईवे पर लूटपाट करने निकले दो लुटेरे गिरफ्तार

जासं, कानपुर : हरियाणा से बाइक चोरी कर हाइवे पर लूटपाट करने के लिए निकले दो लुटेरों को चकेरी पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह रामादेवी चौकी प्रभारी जैदान सिंह रामादेवी फ्लाईओवर चेकिग कर रहे थे। इस दौरान नौबस्ता की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पकड़ने के बाद पुलिस ने बाइक के कागज चेक किए तो वह चोरी की निकली। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम हरियाणा के पलवल निवासी मोहम्मद फैसल और सुमित उर्फ सोनू जाटव बताया। आरोपितों ने बताया कि करीब चार दिन पहले वह हरियाणा से बाइक चोरी करके निकले थे। इस दौरान रास्ते में उन लोगों ने दो राहगीरों से मोबाइल लूटे। उन लोगों ने शहर में लूटपाट करने के बाद वापस जाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गए दोनों मोबाइल भी बरामद किए। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उन्हें जेल भेजा गया है। स्वजन की तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, कानपुर : बर्रा में सर्राफ के आत्महत्या के मामले में स्वजन के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बर्रा के जरौली निवासी अमित सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को कमरे की तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उन्होंने कुछ लोगों से लेनदेन होने की बात का जिक्र किया था। वहीं, स्वजन को कमरे में मिली एक डायरी में वर्ष 2018 में थाना प्रभारी बर्रा के नाम लिखा हुआ एक शिकायती प्रार्थना पत्र मिला। जिसमें उसने लिखा था कि इलाके के ही दो लोगों ने उसे जुआ और सट्टा खिलाया था। हारने के बाद दोबारा खेलने के लिए कुछ रुपये उधार दिए थे। आरोप था कि वह लोग उधार दी गई रकम की एवज में उससे 60 हजार रुपये की वसूली करना चाहते थे। स्वजन का कहना है कि यही लोग उस पर लगातार दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर अमित ने आत्महत्या की है। स्वजन का कहना है कि दो दिन में अगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो उच्चाधिकारियों से गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस बारे में जब थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है। सचेंडी में ट्रक की टक्कर से सेल्समैन की मौत, कल्याणपुर : चकरपुर मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सेल्समैन को रौंद दिया। बर्रा निवासी अखिलेश नारायण तिवारी का 30 वर्षीय बेटा बृजेश गुटखा व जर्दा बेचने का काम करता था। सोमवार दोपहर बृजेश बाइक से माल लेकर सचेंडी कस्बा जा रहा था। चकरपुर मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बृजेश बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में बृजेश को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सचेंडी थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज किया गया है। वृद्ध का शव खंडहर में लटका मिला, बिठूर : थाना क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई चौराहे के पास बने एक फार्म हाउस के पास खंडहर में इलाके के रहने वाले 62 वर्षीय मुन्नू का शव अंगौछे और रस्सी के सहारे लटका मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और जेब में मिले आधार कार्ड की फोटोकॉपी और चश्मे से मृतक की पहचान की। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मुन्नू मूलरूप से हमीरपुर कन्नौज के रहने वाले थे। आधार कार्ड पर लिखे पते के अनुसार स्वजन को सूचना दी गई और शव को मच्र्युरी भेजा गया। स्वजन की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी