ट्रांसपोर्ट नगर में बनेंगी दो सड़कें,उद्योग को मिलेगी रफ्तार

पांच महीने में बनेगी 13 करोड़ से ट्रांसपोर्टर नगर की दो सड़कें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 02:02 AM (IST)
ट्रांसपोर्ट नगर में बनेंगी दो सड़कें,उद्योग को मिलेगी रफ्तार
ट्रांसपोर्ट नगर में बनेंगी दो सड़कें,उद्योग को मिलेगी रफ्तार

जागरण संवाददाता, कानपुर : ट्रांसपोर्ट नगर में दो सड़कें पांच माह में बनकर तैयार हो जाएंगी। बुधवार को सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी ने बाकरगंज चौराहा के पास नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया।

पहले चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से बाकरगंज चौराहा होते हुए जूही नहरिया तक एक किमी की सड़क बनाई जाएगी। दूसरे चरण में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से जूही नहरिया तक सड़क बनाई जाएगी। दोनों ही सड़कें सीसी होंगी। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क बनने से उद्योग जगत को नई रफ्तार मिलेगी। हर बार ट्रांसपोर्टनगर में जलभराव होता था, लेकिन अब इससे निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिग रोड, जीटी रोड में एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम भी शुरू होगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एसपी ओझा, अवर अभियंता नीरज पांडेय, दक्षिण जिलाध्यक्ष डा.वीना आर्या पटेल, कमलेश मिश्रा, पुष्पा तिवारी, श्याम शुक्ला, गिरीश वाजरपेयी, नीरज गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी मौजूद रहे।

-------------------

इन इलाके के लोगों को मिलेगी राहत

ढ़कनापुरवा, रत्तूपुरवा, जूही बंसती नगर, बारादेवी, किदवई नगर, बाबूपुरवा, मुंशीपुरवा, अजितगंज, आनंदपुरी, बगाही भट्टा, ईदगाह, अफीम कोठी, नौबस्ता।

------------------- कहां से कहां तक बननी है सड़क

ट्रांसपोर्ट नगर से बाकरगंज चौराहा होते हुए जूही नहरिया तक

लंबाई - एक किमी

वर्तमान चौड़ाई - 14 मीटर

नई चौड़ाई - 18 मीटर

लागत - 7.56 करोड़

--------

ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से जूही नहरिया जाने वाली सड़क

लंबाई - 900 मीटर

वर्तमान चौड़ाई - नौ मीटर

नई चौड़ाई - 18 मीटर

लागत - 8.80 करोड़

यह है ट्रांसपोर्टनगर की स्थिति

-हर रोज 1500 भारी वाहनों का है आवागमन

- ट्रांसपोर्टनगर में रोज होता है 150 करोड़ रुपये का कारोबार

----------------

यह होगी सड़क की क्षमता

- 3200 ट्रकों की क्षमता की होगी सीसी सड़क

chat bot
आपका साथी