कानपुर के हर गैंग की कुंडली खंगालने को लगाए दो पुलिसवाले

जेएनएन कानपुर जनपद में पंजीकृत हर गैंग का दोबारा से सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:50 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:50 AM (IST)
कानपुर के हर गैंग की कुंडली खंगालने को लगाए दो पुलिसवाले
कानपुर के हर गैंग की कुंडली खंगालने को लगाए दो पुलिसवाले

जेएनएन, कानपुर: जनपद में पंजीकृत हर गैंग का दोबारा से सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान से गिरोहबंद सक्रिय अपराधियों की जानकारियां जुटाई जाएंगी। इसके लिए लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम लगाई गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक गिरोह की कुंडली तैयार करेंगे। जनपद में इस समय कुल 159 गैंग पंजीकृत हैं। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि तमाम गैंग ऐसे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पंजीकृत बदमाशों को या तो मार दिया गया है या उनकी मृत्यु हो गई है। ऐसे में पुलिस की ओर से अभियान चलाकर गिरोहबंद होकर अपराध करने वाले बदमाशों का सत्यापन कराया जा रहा है। बड़े गैंग की पड़ताल के लिए टीम में एक दारोगा भी होगा। रिकॉर्ड तैयार होने के बाद सक्रिय अपराधियों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे। डीआइजी डॉ. प्रीतिदर सिंह ने बताया कि डी-124 गैंग का सरगना विकास दुबे था। उसके न रहने के बाद यह गैंग गिरोह के दूसरे सदस्यों के नाम से जिदा रहेगा। जिलेदार सिंह को गिरोह का नया सरगना बनाया गया है। इसके अलावा गैंग में अन्य दस सदस्य हैं। वहीं बिकरू में दो जुलाई की रात पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल बदमाशों का गैंग भी 9 सितंबर 2020 को पंजीकृत हुआ था। इस गैंग का नाम डी-179 होगा, जिसका सरगना धर्मेंद्र उर्फ हीरू को बनाया गया है। गैंग में अन्य 15 सदस्य होंगे, जिनके नाम क्रमश: शिवम दुबे, वीरू, रमेश चंद्र, गोविद सैनी, राजेन्द्र, धीरज, बालगोविद, नन्हू यादव, रामू बाजपेयी, श्यामू बाजपेयी, राम सिंह, जहान यादव, गोपाल सैनी, संजय दुबे उर्फ संजू और दयाशंकर अग्निहोत्री हैं। पासपोर्ट मामले में जेल में बंद जय बाजपेयी से पुलिस ने की पूछताछ, कानपुर: पासपोर्ट मामले में मंगलवार को नजीराबाद पुलिस ने जेल जाकर जय बाजपेयी के बयान दर्ज कराए। विवेचक ने तकरीबन आधा घंटा तक उससे पूछताछ की। जय बाजपेयी के खिलाफ थाना नजीराबाद में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पासपोर्ट हासिल करने का मुकदमा दर्ज है। सोमवार को अदालत ने नजीराबाद पुलिस को इस प्रकरण में जेल जाकर पूछताछ करने की अनुमति दी थी। मंगलवार को विवेचक सुरजीत सिंह ने जय से फर्जी शपथ पत्र को लेकर पूछताछ की। जय ने दावा किया कि उसने सही शपथ पत्र लगाया था, हालांकि कबूल किया कि उसने अपना आपराधिक इतिहास छिपाया था। सूत्रों की मानें तो पासपोर्ट मामले में जय बाजपेयी के लिए सकारात्मक रिपोर्ट लगाने वाला पुलिसकर्मी उनके घर पर ही किराएदार बनकर रहता था। इसीलिए गलत तथ्यों पर कोई सवाल नहीं किया गया। माहौल बिगाड़ने वालों पर हो कार्रवाई, कानपुर : बिठूर में धार्मिक स्थल को लेकर माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए शहरकाजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी एडीएम सिटी अतुल कुमार से मिले और उनको ज्ञापन दिया। शहरकाजी ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने घड़ी वाली मस्जिद चमनगंज में बैठक की। संगठन के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने पूरे प्रकरण की जांच तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर रासुका की मांग करते हुए डीजीपी को ई मेल व ट्वीट किया।

chat bot
आपका साथी