बिल्हौर में तालाब में नहाते समय दो युवक डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया और दूसरे की मौत

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के भढ़िया सुजावलपुर गांव में बारिश के दौरान तालाब में दो युवक नहा रहे थे और गहराई में डूबने लगे। ग्रामीणों ने एक युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जबकि दूसरे का शव गोताखोरों ने बाहर निकाला।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 02:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 02:58 PM (IST)
बिल्हौर में तालाब में नहाते समय दो युवक डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया और दूसरे की मौत
बिल्हौर में तालाब में डूबने से युवक की मौत।

कानपुर, जेएनएन। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के सुजावलपुर भढ़िया गांव में बारिश के दौरान शुक्रवार की सुबह हादसे से कोहराम मच गया। बारिश के चलते पानी लबालब तालाब में नहा रहे दो युवक गहराई में जाने से डूब गए। आसपास खड़े ग्रामीणों ने एक युवक को खींच कर बाहर निकालकर बचा लिया, जबकि दूसरे युवक की मौत हो गई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उसका शव तालाब से बाहर निकाला।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के भढ़िया सुजावलपुर गांव निवासी सनी ने बताया कि पिता 45 वर्षीय नन्हे कुरील खेती-बाड़ी करते थे। परिवार में छोटा भाई मनीष, एक बहन दिव्या और मां रूपा है। शुक्रवार सुबह पिता नन्हे गांव के किनारे तालाब में नहाने गए थे और उनके साथ 30 वर्षीय तनुज भी था। नहाते समय गहराई में जाने से दोनों लोग डूबने लगे। आसपास खड़े लोगों ने तनुज को खींच कर बाहर निकाल लिया और उसे अस्पताल ले गए। इससे पहले पिता गहराई में जाकर डूब गए।

घटना की जानकारी के बाद बिल्हौर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तालाब में नन्हे की तलाश शुरू कराई। काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने उसका शव तालाब से बाहर निकाला तो स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन उसे सीएचसी ले गए, जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से स्वजन बेहाल हो गए। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि घटना में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी