PWD की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही दो लाख की आबादी, जानिए पूरी मामला

फैक्ट्री तक दोनों तरफ सड़क के साथ नाला का निर्माण कराया था लेकिन ठीक सेे नाला का निर्माण नहीं कराया है। कई जगह नाला बना तक नहीं या टूटा पड़ा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार द्वारा मुख्य अभियंता एसके सिंह को भेजे गए पत्र में कहा गया

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:25 PM (IST)
PWD की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही दो लाख की आबादी, जानिए पूरी मामला
मस्या का समाधान करने कोई भी अधिकारी झांकने तक नहीं आया

कानपुर, जेएनएन। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का खामियाजा दो लाख जनता भुगत रही है। शारदा नगर क्रासिंग से नमक फैक्ट्री चौराहा तक नाला का निर्माण ठीक से न कराए जाने के कारण जल निकासी प्रभावित है। नालों में कई जगह अवरोध है। इसके चलते नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के नालों की सफाई कराई, लेकिन मुख्य नाले के कारण आसपास के मोहल्लों में पानी भर रहा है। इस बाबत नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम के मुख्य अभियंत को पत्र लिखा है। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की, पर समस्या का समाधान करने कोई भी अधिकारी झांकने तक नहीं आया। 

पीडब्लूडी ने तीन साल पहले शारदानगर क्रासिंग से नमक फैक्ट्री तक दोनों तरफ सड़क के साथ नाला का निर्माण कराया था, लेकिन ठीक सेे नाला का निर्माण नहीं कराया है। कई जगह नाला बना तक नहीं या टूटा पड़ा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार द्वारा मुख्य अभियंता एसके सिंह को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस नाले से जुड़े हुए कालोनियों व मुहल्लों के छोटे नालों की सफाई करा दी गयी है इसके बावजूद बड़े नाले में जलभराव रहता है। इसके कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है। छपेड़ा पुलिया सब्जी मंडी रोड, गीतानगर से छपेड़ापुलिया तक, एक गेस्ट हाउस के पास पानी भरता है। इस नाले की जब तक सफाई नहीं होगी तब तक पानी निकासी नहीं हो पाएगी। इसको साफ कराया जाए। इसके चलते शारदानगर, गीतानगर, छपेड़ापुलिया, काकादेव समेत आसपास के इलाकों में पानी भरेगा। 

chat bot
आपका साथी