Kanpur Vikas Pradhikaran: नामांतरण निस्तारण मेला आज, वरासत, वसीयत और बैनामे के नाम चढ़वाएं

वरासत और बैनामे के नामांतरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में जोनवार दो दिवसीय शिविर शुरू हुआ है। समाधान शिविर सुबह दस से दो बजे तक रहेगा जिसमें सभी अफसर मौजूद रहेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:55 AM (IST)
Kanpur Vikas Pradhikaran: नामांतरण निस्तारण मेला आज, वरासत, वसीयत और बैनामे के नाम चढ़वाएं
कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में शिविर का आयोजन।

कानपुर, जेएनएन। केडीए में पहली बार लंबित नामांतरण के निस्तारण के लिए समाधान शिविर लगाया जा रहा है। गुरुवार से सुबह दस से दोपहर दो बजे तक शिविर में सभी अफसर मौजूद रहेंगे। यहां आने वाले आवेदक वरासत, वसीयत और बैनामे के आधार नाम ट्रांसफर करा सकते हैं और मौके पर मौजूद अफसर तत्काल आवेदन का निस्तारण करके नामांतरण स्वीकृत करेंगे। केडीए में 258 नामांतरण के मामले लंबित हैं।

उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पहली बार नामांतरण के मामलों के निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन किया है। 16 और 17 सितंबर को नामांतरण शिविर लगाया गया है। इसके पहले नक्शा समाधान शिविर लगाया गया था, इसमें 130 नक्शे पास किए गए थे। कानपुर विकास प्राधिकरण में आवंटी द्वारा उपाध्यक्ष के समक्ष जनता दर्शन अथवा एकल विंडो अथवा अन्य माध्यमों से संपत्तियों के वरासत, वसीयत, दानपत्र अथवा बैनामा के आधार पर नामान्तरण संबंधी प्रार्थना पत्र लगातार प्राप्त हो रहे है। आमजन की सुविधा के दृष्टिगत उपाध्यक्ष द्वारा नामान्तरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्राधिकरण परिसर में ही जोन-वार दो दिवसीय नामान्तरण निस्तारण मेला शुरू हुआ है।

बैनामा व दानपत्र के दस्तावेज लगेंगे

-पंजीकृत बैनामा व दान पत्र की रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त प्रमाणित प्रति।

-संपत्ति का एक से अधिक बार विक्रय ‌व हस्तान्तरण होने की दशा में समस्त पंजीकृत विक्रय विलेख ;की प्रमाणित प्रति।

-पट्टागत सम्पत्ति के प्रकरण में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र की प्रमाणित प्रति।

-जमा धन रसीदों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति।

-आधार कार्ड की स्वहस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति।

पारिवारिक नामान्तरण के दस्तावेज

-पंजीकृत लीजडीड व फ्री-होल्ड डीड की रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त प्रमाणित प्रति।

-उप जिलाधिकारी, सदर द्वारा निर्गत पारिवारिक सद्स्यता प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति।

-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति।

-एकल नाम से नामान्तरण के प्रकरण में दस रुपये के स्टैंप पर आवेदक का शपथ पत्र एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों का फोटो युक्त सहमति शपथ पत्र व अनापत्ति प्रमाण-पत्र।

-जमा धन रसीदों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति।

-आधार कार्ड की स्वहस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति।

वसीयत के आधार पर नामान्तरण के लिए दस्तावेज लगेंगे

-पंजीकृत वसीयत की रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त सत्यप्रतिलिपि।

-मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति।

-फोटो युक्त शपथ पत्र (दस रुपये के स्टैंप पर )

-जमा धन रसीदों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति।

-आधार कार्ड की स्वहस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति।

chat bot
आपका साथी