क्रिकेट इंडिया एप के जरिए सट्टा लगवा रहे दो सटोरियों को पुलिस ने अनवरगंज से दबोचा

गिरफ्तार आरोपितों में शिवाला खास बाजार निवासी आनंद सिंह और विशाल वर्मा हैं पिछले वर्ष पुलिस के हाथ नहीं आए थे आरोपित आरोपितों को अनवरगंज में सलाम पहलवान वाली मस्जिद के पास पकड़ा गया क्रिकेट इंडिया नामक एप के जरिए लगाया जा रहा था सट्टा

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:12 PM (IST)
क्रिकेट इंडिया एप के जरिए सट्टा लगवा रहे दो सटोरियों को पुलिस ने अनवरगंज से दबोचा
क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का सांकेतिक चित्र

कानपुर, जेएनएन। अनवरगंज पुलिस ने क्रिकेट इंडिया नामक एप के जरिए आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से करीब करीब 50 हजार रुपये, सात मोबाइल फोन, रजिस्टर आदि सामान बरामद हुआ है। उनका एक साथी राजा सोनकर मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी गंगाधर सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कोतवाली के शिवाला खास बाजार निवासी आनंद सिंह और विशाल वर्मा हैं। पिछले वर्ष भी पुलिस ने बंगाली मोहाल में उनकी तलाश में दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आए। शनिवार देर रात आरोपितों को अनवरगंज में सलाम पहलवान वाली मस्जिद के पास पकड़ा गया। उस वक्त दोनों आइपीएल मैच के खत्म होने के बाद हिसाब-किताब कर रहे थे।

आरोपितों के मोबाइल फोन में क्रिकेट इंडिया नामक एप मिला। इस पर वह मैच का पूर्वानुमान लगाते थे। साथ ही किसी से फोन पर बात करके भाव पूछते थे और अन्य मोबाइल फोन से यह भाव अन्य सटोरियों को बताते थे। आरोपितों के मोबाइल फोन और वाट्सएप चैटिंग की जांच की जा रही है। इसके आधार पर कई और सटोरियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। राजा की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। 

chat bot
आपका साथी