Mishap In Farrukhabad: गंगा स्नान कर रहे तीन दोस्त डूबे, दो की तलाश कर रहे गोताखोर

फर्रुखाबाद में गंगा नदी के पांचाल घाट बंधे पर छह दोस्त स्नान कर रहे थे। तीन दोस्त डूब गए जिसमें एक को सकुशल निकाल लिया गया और दो साथी तेज लहरों में लापता हो गए। पुलिस ने गोताखोर लगाकर उनकी तलाश गंगा नदी में शुरू कराई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 03:56 PM (IST)
Mishap In Farrukhabad: गंगा स्नान कर रहे तीन दोस्त डूबे, दो की तलाश कर रहे गोताखोर
गंगा नदी की तेज लहरों में लापता छात्रों को पुलिस तलाश रही है।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। पंचाल घाट के बांध पर गंगा नदी में स्नान कर रहे छह दोस्तों में तीन अचानक डूब गए। एक साथी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो साथी तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर गंगा नदी में दोनों की तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही बिलखते हुए स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाल लगवाकर उनकी तलाश शुरू कराई है।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र मोहल्ला जसमई दरवाजा निवासी 17 वर्षीय अभय सिंह मोहल्ले के सहपाठी गौरव यादव, सचिन, आयुष माथुर, अभिषेक सभी दोस्त शनिवार की दोपहर को पांचाल घाट के उत्तरी बंधा पर दुर्वाषा ऋषि आश्रम के सामने गंगा नहाने गए थे। गंगा नदी में बहाव तेज चल रहा है, सभी दोस्त नहाते हुए गहराई की तरफ चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि सभी किशोर आपस में एक दूसरे पर पानी फेंककर नहा रहे थे। कुछ देर में अचानक चीख पुकार मचाने लगे तो देखा कि उनके तीन दोस्त गहराई में डूब रहे थे। लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, इससे पहले एक दोस्त को सकुशल निकाल लिया गया लेकिन उनके दो साथी तेज बहाव में बह गए थे।

नदी से बाहर आकर बताया कि उनके दो साथी अभय सिंह और गौरव यादव डूब गए हैं और देवेंद्र किसी तरह से बाहर निकाल लिया है। उसे बचाने के प्रयास में सचिन और आयुष भी पानी में डूबते-डूबते बचे। इस बीच घाट पर मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे गए। सूचना पर पांचाल घाट चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी घटनास्थल पर आए और पूछताछ के बाद गोताखोरों को बुलाया। लापता हुए दोनों किशोर की तलाश में नौ गोताखोर लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला। स्वजन भी बिलखते हुए घाट पर पहुंचे और अपने बच्चों को सकुशल बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस अब नदी में जाल लगवाने की तैयारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी