छेड़छाड़ और परिवार पर हमला करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन कानपुर कर्नलगंज के रेलवे पटरी निवासी युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने पर आरोपितों ने पूरे परिवार को पीट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:55 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:55 AM (IST)
छेड़छाड़ और परिवार पर हमला  करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
छेड़छाड़ और परिवार पर हमला करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन, कानपुर : कर्नलगंज के रेलवे पटरी निवासी युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने पर उसके पूरे परिवार को बेरहमी से पीटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पटरी निवासी जेनरेटर मिस्त्री की बेटी शनिवार रात ब्यूटी पार्लर से लौट रही थी। आरोप है कि इलाके के रहमान, साहिल, आफताब और उसके साथियों ने छेड़छाड़ की। भाई ने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद 50 से ज्यादा लोगों ने घर में घुस युवती, उसके माता, पिता, भाइयों व बहन को लहूलुहान कर दिया। मारपीट में आरोपित रहमान के सिर पर भी चोट आई। कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर रहमान, साहिल, राजा, रेहान, आफताब, जोहरा, खुशनुमा, गुड्डू व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रहमान व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित परिवार ने तहरीर में लिखा है कि आरोपित रहमान, रेहान व उसके साथी पहले भी छेड़छाड़ कर चुके हैं। रहमान, आफताब व उसके साथी धर्म परिवर्तन कराने के लिए भी दबाव बनाते रहते हैं। खाते से उड़ाई 37 हजार की नकदी, कानपुर : नौबस्ता के-ब्लाक किदवई नगर निवासी विधु शंकर पांडेय एक विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उनका वेतन खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बर्रा शाखा में है। वह बेटी की किताबे लेने के लिए दुकान गए थे। जहां किताबे खरीदने के बाद कार्ड स्वाइप कराया तो खाते में रुपये न होने की जानकारी हुई। बैंक जाकर पता किया तो सामने आया कि आधार कार्ड के जरिए साइबर ठगों ने उनके खाते से कई बार में 37 हजार रुपये की नकदी उड़ा दी है। रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेंगलुरु से शहर पहुंचा मानव तस्कर गिरोह का सरगना, कानपुर : नौकरी के सब्जबाग दिखाकर महिलाओं को खाड़ी देशों में भेजने वाले मानव तस्कर गिरोह के सरगना मो. अमीन को बेंगलुरु से लेकर क्राइम ब्रांच की टीम रविवार दोपहर शहर आ गई। इसके बाद आरोपित से कर्नलगंज थाने में काफी देर तक पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपित ने अप्रैल माह में जेल भेजे गए अतीकुर्रहमान और मुजम्मिल को अपना एजेंट बताया और कहा कि दोनों की मदद से दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं को विदेश भेज चुका है। पुलिस सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी। मानव तस्करी के आरोपित व बेंगलुरु में ट्रैवल्स एजेंसी संचालक मो. अमीन का नाम उन्नाव निवासी राजमिस्त्री की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में सामने आया था। जेल गए अतीकुर्रहमान व मुजम्मिल के वाट्सएप चैट में भी अमीन से बातचीत के सुबूत मिले थे। क्राइम ब्रांच टीम ने बेंगलुरु जाकर दो दिन उसे गिरफ्तार किया था। ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद शनिवार को टीम उसे लेकर कानपुर के लिए चली थी। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल एक वर्ष पहले तक महिलाओं को मुंबई की टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी की मदद से खाड़ी देशों में भिजवाता था।

chat bot
आपका साथी