कानपुर में सामने आया कोटेदारों का सच...हर कार्ड पर हो रही 5 K.G. राशन की बेईमानी

हर यूूनिट पर पांच किलोग्राम निश्शुल्क राशन देने के निर्देश हैं। इसके बावजूद कोटेदार वितरण में धांधली कर रहे हैं। वे हर कार्ड पर दो से पांच किग्रा राशन कम दे रहे हैं। कर्नलगंज रूबी रिजवान ने बताया कि कोटेदार हर बार निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रही हैं

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 01:19 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 01:19 PM (IST)
कानपुर में सामने आया कोटेदारों का सच...हर कार्ड पर हो रही 5 K.G. राशन की बेईमानी
शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षकों को जांच के निर्देश दिए गए

कानपुर, जेएनएन। कोटेदार कार्ड धारकों का राशन हजम कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। राशन वितरण के दौरान निरीक्षण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी भी गायब रहते हैं। राशनकार्ड धारक इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन कोटेदार उनको टरका दे रहे हैं। शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षकों को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

राशन कार्ड धारकों को हर यूूनिट पर पांच किलोग्राम (तीन किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल) निश्शुल्क राशन देने के निर्देश हैं। इसके बावजूद कोटेदार वितरण में धांधली कर रहे हैं। वे हर कार्ड पर दो से पांच किग्रा राशन कम दे रहे हैं। कर्नलगंज रूबी, रिजवान ने बताया कि कोटेदार हर बार निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रही हैं। 35 कि बजाय 30 किग्रा ही राशन दिया गया। इससे पहले पिछले महीने 105 कि बजाय 80 किलो राशन दिया गया था। बर्रा की शिल्पा शुक्ला ने आपूॢत विभाग में शिकायत की है कि कोटेदार हर महीने उनके कार्ड पर 25 किलोग्राम की बजाय 20 किलोग्राम राशन दे रहा है। बर्रा-8 की प्रतिमा देवी ने शिकायत की है कि कोटेदार अंगूठा लगवा लेता है, कुछ दिनों बाद बुलाता है, बाद राशन नहीं मिलता है। तलाक महल के आसिफ ने बताया कि कोटेदार हर यूनिट पर दो किलोग्राम राशन अपने पास रख ले रहा है। कैंट के सुशील वर्मा ने बताया कि एयरफोर्स हास्पिटल, पोस्ट आफिस वाले चौराहा पर राशन की दुकान पर 800 कार्ड है। कोटेदार हर कार्ड पर दो किलोग्राम राशन कम दे रहा है।

इनका ये है कहना कार्ड धारकों को कम राशन मिलने की शिकायतें आई है। पूॢत निरीक्षकों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जहां गड़बड़ी मिलती है, कार्रवाई की जाएगी। - अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी