पुल से रामगंगा नहर में गिरा ट्रक, घंटों तड़पता रहा केबिन में स्टेयरिंग के बीच फंसा चालक Kanpur News

बिधनू में देर रात पुल पर सामने से आये ट्रक से बचने में हादसा हो गया।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 03:42 PM (IST)
पुल से रामगंगा नहर में गिरा ट्रक, घंटों तड़पता रहा केबिन में स्टेयरिंग के बीच फंसा चालक Kanpur News
पुल से रामगंगा नहर में गिरा ट्रक, घंटों तड़पता रहा केबिन में स्टेयरिंग के बीच फंसा चालक Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। बिधनू में रामगंगा नहर में पुल पर अचानक अनियंत्रित हुआ ट्रक गिर गया। ट्रक के केबिन में स्टेयेरिंग के बीच फंसा चालक घंटों तड़पता रहा। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। माना जा रहा है कि पुल पर सामने आए ट्रक से बचने में हादसा हुआ है।

नौबस्ता निवासी 50 वर्षीय चालक सुरेंद्र मिश्र मंगलवार देर रात रमईपुर से खाली ट्रक लेकर घाटमपुर जा रहा थे। बिधनू रामगंगा नहर पुल पर सामने आचनक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। उससे बचने के प्रयास में चालक ने बायीं तरफ स्टेरिंग घुमाई तो ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। सुरेंद्र स्टेरिंग के बीच दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की केबिन काटकर चालक को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने गंभीर हालत देख एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सुखराम रावत ने बताया कि घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराकर ट्रक मालिक को सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी