Top Kanpur News of the day, 26 June 2019, कारोबारी के घर आग, अंधविश्वास में गई जान, हादसे में 30 यात्री घायल, शेरनी ने जन्मे शावक

बुधवार को अंधविश्वास में जहां चाची भतीजी की जान चली गई वहीं एक्सप्रेस पर हुए हादसे में 30 यात्री घायल हो गए।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 03:37 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 03:37 PM (IST)
Top Kanpur News of the day, 26 June 2019, कारोबारी के घर आग, अंधविश्वास में गई जान, हादसे में 30 यात्री घायल, शेरनी ने जन्मे शावक
Top Kanpur News of the day, 26 June 2019, कारोबारी के घर आग, अंधविश्वास में गई जान, हादसे में 30 यात्री घायल, शेरनी ने जन्मे शावक

कानपुर, जेएनएन। शहर में सुबह-सुबह टाईल्स कारोबारी के घर मे आग लग गई। वहीं एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से 30 यात्रियों के घायल होने व बीमार महिला व भतीजी का इलाज कराने के बजाय झाडफ़ूंक कराने से जान जाने की खबरें सुर्खियों में रही। इसके साथ इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेसिका के चार शावकों को जन्म देने की खबर भी चर्चा में रही।

शार्ट सर्किट से कारोबारी के घर लगी आग

काकादेव में रहने वाले टाइल्स कारोबारी के घर में सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान शार्ट सर्किट से आग लग गई। घर में केवल उनकी बहू थी, जो किचन में खाना बना रही थी। दमकल ने पहुंचकर आधे घंटे में आग बुझाई। हालांकि तब तक इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया।

बीमार महिला व किशोरी की झाडफ़ूंक कराने में मौत

उरई के डकोर थाना क्षेत्र में बासी खीर खाने से बीमार हुईं चाची-भतीजी की अंधविश्वास के चलते जान चली गई। परिजन उनका इलाज कराने के बजाय गांव में ही झाडफ़ूंक कराते रहे। दूसरे दिन ज्यादा हालत बिगडऩे पर मेडिकल कालेज ले गए पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से 30 यात्री घायल

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस पलटने से 30 यात्री घायल हो गए। इनमें नौ गंभीर रूप से घायल हैं। बताते हैं कि चालक को नींद आने से ये बस डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद चालक व परिचालक भाग निकले।

इटावा सफारी पार्क में शेरनी ने चार शावकों को दिया जन्म

इटावा सफारी पार्क में बुधवार तड़के शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया। जेसिका तीसरी बार मां बनी है। इससे पहले उसने सिंबा, सुलतान व बाहुबली नाम के शावकों को जन्म दिया था। जेसिका को गुजरात से यहां पर लाया गया था।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी