सिलिडर री फिल के लिए परेशान हुए तीमारदार, शाम को मिली ऑक्सीजन

दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया के दो प्लांट में ऑक्सीजन नहीं मिलने से तीमारदार दिनभर रहे परेशान ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:50 AM (IST)
सिलिडर री फिल के लिए परेशान हुए तीमारदार, शाम को मिली ऑक्सीजन
सिलिडर री फिल के लिए परेशान हुए तीमारदार, शाम को मिली ऑक्सीजन

जासं, कानपुर : दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया के दो प्लांट में ऑक्सीजन नहीं मिलने से तीमारदार दिनभर चकरगिन्नी बने रहे। शाम को चमन गैस में ऑक्सीजन पहुंची तो तीमारदारों ने सिलिडर रिफिल कराया। गोविदनगर के हरीश कुरील ने बताया कि उनकी पत्नी सीमा का ऑक्सीजन लेवल बार-बार गिर रहा है। इस वजह से उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सुबह वह चमन गैस पहुंचे तो वहां लाइन नहीं लगी थी। पता किया तो जानकारी हुई कि गैस रात में खत्म हो गई। इसके बाद वह पनकी ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे वहां तीन लोग पहले से खड़े थे। इस पर वह भी खड़े हो गए। सुबह 11 बजे सिलिडर रिफिलिग करने से मना किया तो वहां से तीमारदार मुरारी गैस प्लांट पहुंचे तो वहां से भी निराशा हाथ लगी। इसी तरह पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हरिओम गैस प्लांट में भी फुटकर बिक्री बंद कर दी गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट विजयंत कुमार ने बताया कि शाम छह बजे ऑक्सीजन का एक टैंकर प्लांट पहुंच गया। इसके बाद तीमारदारों ने सिलिडर रिफिल कराए।

तीनों प्लांट में फुटकर बिक्री बंद होने से चमन गैस प्लांट में लोड बढ़ गया है :

हरिओम, मुरारी और पनकी ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन होने के बाद भी तीमारदारों के सिलिडर नहीं भरे जा रहे हैं। इस वजह से चमन गैस प्लांट में तीमारदारों की भीड़ जुटती और जल्द ही गैस खत्म हो जाती है। साहब पांच दिन हो गए हमारी कोविड रिपोर्ट दिलवा दों, कानपुर : झगड़े, लूटपाट जैसे अपराधों के साथ ही अब पुलिस के पास चिकित्सकीय मदद के लिए भी लोगों के फोन आने शुरू हो गए हैं। कोरोना काल के शुरू होते ही पुलिस के पास ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड दिलाने के लिए फोन आ रहे हैं। अब तो हाल यह हो गया है कि लोग आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट पांच दिन में नहीं आने पर भी पुलिस से गुहार लगाने लगे हैं। इसी तरह अस्पतालों से मरीजों की स्थिति पता नहीं चलने पर भी रोजाना आठ से दस शिकायतें आ रही हैं। इस बीच पुलिस ने कई जरूरतमंदों को प्रशासन से बातचीत करके अस्पतालों में भर्ती भी कराया है। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन और बेड दिलाने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। इस समय आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के लिए भी फोन आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह से रात तक करीब आठ से दस कॉल रिपोर्ट दिलाने को लेकर आती हैं। गोविद नगर सर्किल में अधिक फोन आते हैं, क्योकि यहां नौबस्ता में फैमिली, बर्रा में प्रिया और गोविद नगर में रीजेंसी कोविड अस्पताल हैं। नगर निगम ने किया 7846 स्थान को सैनिटाइज, कानपुर : नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 146 स्प्रे मशीनों से 7846 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया। इसमें बाजारों, व्यावसायिक केंद्र, बस और रेलवे स्टेशन, कचहरी, प्रशासनिक कार्यालयों समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया। जासं

chat bot
आपका साथी