आंधी-बारिश ने दिन भर गुल रखी बिजली

रात को आई आंधी व बारिश से गुरुवार को भी बिजली संकट बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:03 AM (IST)
आंधी-बारिश ने दिन भर गुल रखी बिजली
आंधी-बारिश ने दिन भर गुल रखी बिजली

जागरण संवाददाता, कानपुर : रात को आई आंधी व बारिश से गुरुवार को भी बिजली संकट बना रहा। दिनभर बिजली गुल रहने से 25 सबस्टेशनों से जुड़े 12 लाख उपभोक्ता परेशान रहे। हेल्पलाइन नंबर पर दिनभर बिजली न आने की शिकायतें की जाती रही। फीडर ट्रिप होने, पेड़ गिरने,लाइनें टूटने से बिजली संकट बना रहा।कृष्णानगर में निर्माणाधीन इमारत का सरियों से बना जंगला गिरने से उसकी चपेट में आकर बिजली के तार टूट गए। रात को गुल हुई बिजली दिन भर नहीं आई।

बिजली न आने से क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी बनी रही। बिजली न आने से पानी का संकट भी बना रहा। यशोदान नगर में बुधवार की रोत को गुल हुई बिजली गुरुवार को शाम तक नहीं आ सकी। मसवानपुर में भी दिन भर बिजली नहीं आई, यहां पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ा। हैरिसगंज सबस्टेशन से जुड़े मीरपुर,खपरा मोहाल, फेथफुलगंज आदि में दिन भर बिजली की आवाजाही बनी रही। किदवई नगर में 15 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हुई। सिविल लाइंस में वोल्टेज के हाई व लो होने की समस्या बनी रही। गोविद नगर में खंभा क्षतिग्रस्त होने से रात तक आपूर्ति नहीं हो सकी। गांधीग्राम में दोपहर 1.30 बजे से आपूर्ति बाधित रही। कृष्णापुरम में रात में बिजली गुल रही, सुबह आई लेकिन कुछ देर बाद फिर चली गई। दिन भर बिजली गुल रही। लोग हेल्पलाइन पर पूछते रहे लेकिन बिजली यही कहा जाता रहा कि काम चल रहा है, जल्द बिजली आपूर्ति होगी। कोयलानगर सबस्टेशन के गंगापुर आदि में बुधवार रात को गुल हुई बिजली गुरुवार रात तक नहीं आई। हेल्पलाइन नंबर पर दिनभर बिजली न आने की शिकायतें की जाती रही। फीडर ट्रिप होने, पेड़ गिरने,लाइनें टूटने से बिजली संकट बना रहा।

chat bot
आपका साथी