गुजरात के तीन युवकों का लखनऊ एयरपोर्ट से अपहरण, क्राइम ब्रांच ने आरोपितों को किया गिरफ्तार

Kidnapping from Lucknow airport डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि गुजरात के जामनगर के थाना सिटी बी डिविजन केे राजापार्क गली नम्बर तीन कल्याण रे•ाडिेन्सी ब्लाक नम्बर 501 निवासी कयुर भाई हाड़ा उर्फ किशन शेयर मार्केट का करता है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:33 PM (IST)
गुजरात के तीन युवकों का लखनऊ एयरपोर्ट से अपहरण, क्राइम ब्रांच ने आरोपितों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर गुजरात के एक युवक ने कानपुर देहात निवासी युवक से 17 लाख रुपये हड़प लिए। पैसा मिलते न देख कानपुर देहात के युवक ने गुजरात के युवक को बहाने से बुलाया और उसके दो साथियों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से बंधक बना लिया। गुजरात पुलिस ने कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया, जिसके बाद संयुक्त टीम ने अपह्रत युवकों को बरामद करने के साथ ही आरोपित को भी धर दबोचा। 

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि गुजरात के जामनगर के थाना सिटी बी डिविजन केे राजापार्क ,गली नम्बर तीन, कल्याण रे•ाडिेन्सी, ब्लाक नम्बर 501 निवासी कयुर भाई हाड़ा उर्फ किशन शेयर मार्केट का करता है। किशन ने कानपुर देहात के राजपुर निवासी भगवान सिंह उर्फ चाचा से 17 लाख रुपये शेयर मार्केट में लगाने को लिए थे। दो-तीन महीने तक भगवान को शेयर का लाभांश मिलता रहा, लेकिन इसके बाद किशन ने पैसा देना बंद कर दिया। बार-बार तगादे के बाद भी किशन हाथ नहीं आ रहा था। ऐसे में भगवान ने उसे शेयर मार्केट में एक करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का लालच देकर कानपुर बुलाया। किशन अपने रिश्तेदार विरल भाई हाड़ा निवासी पटेल कालोनी, गली नम्बर चार, रोड नम्बर पांच, थाना सिटी बी डिविजन और एक अन्य साथी जतिन रमेश भाई पढिय़ार निवासी स्वामी नारायण नगर, गरबी चौक, गली नम्बर चार, थाना सिटी बी डिवि•ान के साथ 27 नवंबर को वाया हवाई जहाज लखनऊ पहुंचा। जैसे ही तीनों लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे, वहां से भगवान ङ्क्षसह ने उन्हें अगवा कर लिया। पुलिस का दावा है कि वह तीनों के घरवालों से 20 लाख की फिरौती मांग रहा था। तीनों के स्वजन ने इसकी सूचना जामनगर पुलिस को दी। जामगनर पुलिस ने कमिश्नरेट पुलिस से सपंर्क किया। इसके बाद गुजरात पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने राजपुर क्षेत्र से तीनों अगवा युवकों को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अपहरणकर्ता भगवान ङ्क्षसह को भी दबोच लिया। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी