अमेजन वेयर हाउस के तीन अधिकारियों से होगी पूछताछ

ऑनलाइन शॉपिग कंपनी अमेजन में ऑर्डर बुक कराने के बाद रिफंड के नाम पर हुआ था घपला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:51 AM (IST)
अमेजन वेयर हाउस के तीन अधिकारियों से होगी पूछताछ
अमेजन वेयर हाउस के तीन अधिकारियों से होगी पूछताछ

जेएनएन, कानपुर : ऑनलाइन शॉपिग कंपनी अमेजन में ऑर्डर बुक कराने के बाद रिफंड के नाम पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस समानांतर वेयर हाउस चलाने वाले तीन शातिरों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस अब गोविद नगर फैक्ट्री एरिया स्थित अमेजन के वेयर हाउस के तीन अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। अमेजन कंपनी में कर्मचारियों की मिलीभगत से फेक आइडी से ऑर्डर बुक कराने के बाद रिफंड के नाम पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी। मामले में पुलिस ने पांच आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि गोविद नगर में कंपनी के वेयर हाउस के तीन अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। वहीं फरार चल रहे आरोपितों के नए नंबरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी धर पकड़ के बाद और बरामदगी की उम्मीद है। पनकी से लापता 13 वर्षीय छात्रा बिधनू में मिली : कल्याणपुर : पनकी के पतरसा गांव में सब्जी मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले प्राइवेट कर्मी की 13 वर्षीय बेटी गुरुवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। वह घर से शौच के लिए निकली थी। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कल्याणपुर सीओ व थाना प्रभारी ने तीन टीमें लगाकर किशोरी की तलाश शुरू कराई। रात करीब साढ़े नौ बजे किशोरी बिधनू थानाक्षेत्र में घूमते मिली। पुलिस ने उसे स्वजनों के सिपुर्द कर दिया। पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उससे पूछताछ की गई, लेकिन किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उसने बताया कि वह नाराज होकर घर से चली गई थी। बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग : कानपुर : किदवईनगर ओ-ब्लॉक निवासी ट्रांसपोर्टर मो. मुस्तकीम ने डीआइजी दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर निजी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्रांसपोर्टर के मुताबिक वर्ष 2007 में उन्होंने निजी बैंक से दो ट्रक फाइनेंस कराए थे। जून 2008 में एक ट्रक चोरी हो गया था। उन्होंने उस ट्रक की किस्तें देना बंद कर दिया और दूसरे ट्रक की किस्तें अदा करते रहे। आरोप है कि इसके बाद बैंक अधिकारियों ने दूसरे ट्रक पर कब्जा कर लिया। बाद में चोरी हुआ ट्रक पुलिस के बरामद किया तो बैंक अधिकारियों ने उसे भी कोर्ट से रिलीज करा लिया। परेशान होकर ट्रांसपोर्टर ने कोर्ट की शरण ली। तब 11 फरवरी को कोतवाली में रिपोर्ट लिखी गई। आरोप है कि पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए, लेकिन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। आज से बंद होगी सीओडी पुल की पहली लेन, कानपुर : सीओडी पुल की पहली लेन की सड़क बनाई जानी है। इस वजह से पीडब्ल्यूडी एनएच की ओर से लेन को बंद किया जाएगा। यातायात डायवर्जन के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। दो वर्ष पहले सीओडी की अधूरी दूसरी लेन का लोकार्पण औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया था। इसमें अभी तक पैदल चलने के लिए इंटरलाकिग टाइल का भी काम नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता शिवप्रकाश ओझा ने बताया कि तीन फीट का सीमेंटेड ब्लॉक पड़ना है। इसके लिए एक लेन को बंद किया जाएगा। यातायात निरीक्षक प्रथम राजवीर सिंह ने बताया कि टाटमिल से रामादेवी जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें किदवई नगर, यशोदानगर होते हुए रामादेवी पहुंचेंगी। चार दिन तक हल्के वाहनों को एक लेन से ही निकाला जाएगा। आज तय होगी जाजमऊ पुल बंद करने की रूपरेखा : जाजमऊ पुराने पुल की मरम्मत के लिए पुराने पुल को 20 दिन के लिए बंद किया जाना है। इसके लिए एनएचएआइ परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने एसपी ट्रैफिक को पत्र लिखा था। इसके बाद यातायात निरीक्षक ने एनएचएआइ अफसरों के साथ निरीक्षण किया था। शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय में पुल बंद करने को लेकर परियोजना निदेशक के साथ बैठक होगी। इसमें एसपी ट्रैफिक अंतिम मुहर लगाएंगे। शिकायत लेकर डीआइजी दफ्तर पहुंची महिला बेहोश, कानपुर : जूही परमपुरवा निवासी बेबी गुलनाज ने बताया कि पुश्तैनी मकान में हिस्ट्रीशीटर कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर उन्हें और बुर्जुग सास को बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि आरोपित परमपुरवा चौकी पुलिस के साथ मिलकर उनके पुश्तैनी मकान में कब्जा करके निर्माण करा रहे हैं। गुलनाज गुरुवार को बुजुर्ग सास को लेकर शिकायत करने डीआइजी दफ्तर पहुंचीं थीं, जहां गुलनाज अचानक गिरकर बेहोश हो गईं। आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। मेट्रो स्टाफ ने ली सुरक्षा की शपथ: कानपुर : मेट्रो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को सुरक्षा की शपथ ली। गीता नगर डिपो में बने कास्टिग यार्ड में हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखने का संकल्प लिया गया। कानपुर मेट्रो में एक से छह मार्च के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इस मौके पर नए कर्मचारियों के साथ साइट पर काम करने वाले श्रमिकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। असोम व पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनकर रवाना : कानपुर : भाजपा दक्षिण जिले के पूर्व अध्य्क्ष विनोद शुक्ल को असोम में लोकसभा प्रभारी, पार्षद शिवशंकर सैनी, पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी को असोम में विधानसभा प्रभारी बनाकर रवाना किया गया। ये लोग वहां चुनाव में संगठन का कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी